आपने एक कहावत सुना होगा कि तू मर्द नहीं औरत है ये बात अब कुछ मर्दो पर सच होती हुई नजर आ रही है पहले सिर्फ महिला ही प्रेग्नेंट होती लेकिन अब अपने देश भारत से एक ऐसा मामला सामने आया है जहा एक मर्द पहले महिला बना फिर वो प्रेग्नेंट भी हो गया अब वो अपने पहले बच्चे को जन्म भी देना वाला है मार्च में सच में अब इंसानो के आजीवोगरीब मामले भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है|
भारत के केरल राज्य के सहद और जिया पावल एक कपल है और अब वो अपने जीवन में एक नए यात्रा को शुरू करने जा जा रहे है इस आदमी ने गर्भवती होने के लिए अपना ट्राजिसनिंग प्रोसेस को बंद कर दिया दोनों दम्पति अब आने वाले महीने मार्च में अपने पहले बच्चे की आस लगाए हुए है जिया ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की आपको बता दे की भारत में ये अपने तरीके का पहला मामला है|
चुकी सहद के स्तन हटा दिए गए है तो इसलिए हमें मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट मिल्क बैंक से बच्चे को दूध पिलाने की उम्मीद है वो जल्द ही अपने बच्चों को कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज में जन्म देंगे|