मर्द हो गया प्रेग्नेंट, बच्चे को देगा जन्म, अजब-गजब कहानी कैसे पिलाएगा दूध? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मर्द हो गया प्रेग्नेंट, बच्चे को देगा जन्म, अजब-गजब कहानी कैसे पिलाएगा दूध?

भारत के केरल राज्य के सहद और जिया पावल एक कपल है और अब वो अपने जीवन में

आपने एक कहावत सुना होगा कि तू मर्द नहीं औरत है ये बात अब कुछ मर्दो पर सच होती हुई नजर आ रही है पहले सिर्फ महिला ही प्रेग्नेंट होती लेकिन अब अपने देश भारत से एक ऐसा मामला सामने आया है जहा एक मर्द पहले महिला बना फिर वो प्रेग्नेंट भी हो गया अब वो अपने पहले बच्चे को जन्म भी देना वाला है मार्च में सच में अब इंसानो के आजीवोगरीब मामले भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है|1675505421 whatsapp image 2023 02 04 at 3.33.35 pm (1)भारत के केरल राज्य के सहद और जिया पावल एक कपल है और अब वो अपने जीवन में एक नए यात्रा को शुरू करने जा जा रहे है इस आदमी ने गर्भवती होने के लिए अपना ट्राजिसनिंग प्रोसेस को बंद कर दिया दोनों दम्पति अब आने वाले महीने मार्च में अपने पहले बच्चे की आस लगाए हुए है जिया ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की आपको बता दे की भारत में ये अपने तरीके का पहला मामला है|
1675505440 whatsapp image 2023 02 04 at 3.33.35 pmजिया केरल के कोझिकोड में एक शास्त्रीय नृत्य की टीचर है वो कागती ही की जब हमने आज से तीन साल पहले वक साथ रहना शुरू किया था तब हमने सोचा की हम औरों ट्रांसजेंडरों से अलग होंगे| ज्यादातर समाज में हमारा बहिस्कार किया जाता है हम एक बच्चा चाहते ही कि हमारे बाद भी कोई इस दुनिया में हमारी कोई निशानी हो जिया ने कहा की उन दोनों ने काफी सोच समझ कर ये काम किया है| जिया की उम्र 21 साल है और साथी सहद की उम्र 23 साल की है पुरे हार्मोन थैरिपी के जरिये सहद के स्तन हटा दिए है|  अब ये मामला सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है| 
चुकी सहद के स्तन हटा दिए गए है तो इसलिए हमें मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट मिल्क बैंक से बच्चे को दूध पिलाने की उम्मीद है वो जल्द ही अपने बच्चों को कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज में जन्म देंगे| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।