तो इस वजह से दोषियों को फांसी देने से पहले जेलर एक बार जरूर भागता है अपने ऑफिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तो इस वजह से दोषियों को फांसी देने से पहले जेलर एक बार जरूर भागता है अपने ऑफिस

फांसी एक ऐसा शब्द है जिसे सुनने के बाद हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है। जब कभी किसी

फांसी एक ऐसा शब्द है जिसे सुनने के बाद हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है। जब कभी किसी अपराधी को फांसी होती है उस समय जेल प्रशासन को काफी सारी तैयारियां करनी पड़ती है। जैसे दोषी की ज्यादा चौकसी करना,जिस जगह फांसी दी जानी है वहां की जगह को तैयार करना आदि। मगर क्या आपको मालूम है कि दोषियों को फांसी देने से पहले जेलर एक दौड़ भी लगता है। अगर आपको इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो चलिए आपको आज हम बताते हैं इसके पीछे का माजरा…
1576659051 nirbhya (1)
तो ये है इसके पीछे का कारण
जब कभी अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई जाती है तब बहुत सी तैयारियां की जाती है,क्योंकि पूरे देश की नजरें वहीं पर टीकी होती है। इस बीच खास बात यह भी है कि फांसी देने से ठीक पहले जेलर दौड़कर अपने ऑफिस तक जाता है और फिर दोबारा वापस भी आता है इसके बाद ही दोषी को फांसी दी जाती है। 
1576659068 tihar jail 660 040613091105 040713100106 052013080437
लेकिन क्या आपको मालूम है इसके पीछे का कारण। दरअसल फांसी देने से ठीक पहले जेल सुप्रिटेंडेंट एक बार दौड़कर ये देखने के लिए अपने ऑफिस जाते हैं कि कहीं फांसी रोकने के लिए कोई ऑर्डर तो नहीं आया है। यदि कोई ऑर्डर नहीं आया होता तो तय समय पर ही दोषियों को फांसी दी जाती है।
1576659129 tihar647 112417052914
लिखा होता है सबकुछ
यही सब कुछ निर्भया के दोषियों को फांसी देते वक्त भी होगा। जी हां कोर्ट द्वारा फांसी देने का ब्लैक वारंट जारी करने के बाद फांसी के दिन की तारीख,समय और किस जगह पर फांसी दी जानी है यह सब कुछ लिखा होता है।
फार्म के अगले कॉलम में साफ-साफ लिखा होता है कि जिन लोगों को फांसी दी जा रही है उन्हें तब तक फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा जब तक कि उनकी मौत नहीं हो जाती। वहीं सबसे नीचे समय,दिन और ब्लैक वारंट जारी करने वाले जज के हस्ताक्षर होते हैं। इसके 14 दिनों के भीतर निर्भया के चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।