दवाई की दुकान पर घायल कुत्ता अपना इलाज करवाने खुद पहुंचा, लोग वीडियो देख हुए भावुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दवाई की दुकान पर घायल कुत्ता अपना इलाज करवाने खुद पहुंचा, लोग वीडियो देख हुए भावुक

कुत्तों को जानवरों में सबसे वफादार जानवर माना जाता है और इन समझदारी की मिसाल लोगों को दी

कुत्तों को जानवरों में सबसे वफादार जानवर माना जाता है और इन समझदारी की मिसाल लोगों को दी जाती है। कुत्ते अपने मालिक से इस हद तक प्यार करते हैं कि वह अपनी जान भी उनपर न्योछावर कर देते हैं। एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखकर लोग बहुत भावुक हो गए हैं।
1561454373 dog 1210559 640 1
यह वाकया इंस्ताबुल का है। दरअसल वहां पर एक फार्मेसी पर एक घायल स्ट्रीट डॉग आया और उस दुकान में फार्मासिस्ट ने उस कुत्ते का इलाज करके सबको इंसानियत की नई मिसाल पेश की है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

यहां देखें वीडियो 

ट्विटर पर इस वीडियो को Badores नाम के एक यूजर ने 20 जून को पोस्ट किया था। इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और 15 हजार लोगों ने रीट्वीट किया है तो वहीं 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं।

   

ये है पूरा मामला

खबरों की मानें तो फार्मासिस्ट को दुकान के बाहर कुत्ता बहुत देर तक उसे काम करते हुए देखता रहा था। कुत्ते की तकलीफ के बारे में फार्मासिस्ट बानू केंगिज को समझ में आ गया था। 
1561454446 new project 2 24
बानू जब कुत्ते के पास गईं तो उसके पंजे से खून निकल रहा था। कुत्ते के घाव को बानू ने साफ किया और उसपर दवाई लगा दी। बानू के ऐसा करने के बाद कुत्ता बहुत खुश हुआ और वह जमीन पर ही लेट गया। 

लोगों ने बानू की जमकर तारीफ की 

1561453832 screenshot 2
1561453856 screenshot 3
1561453922 screenshot 4
1561453958 screenshot 5
1561454146 screenshot 6
1561454175 screenshot 7
1561454204 screenshot 8
इस मामले पर बानू ने बात करते हुए कहा, वो मेरे सामने इलाज कराने के बाद ऐस लेट गया था जैसे कि वह मुझे थैंक्यू कह रहा हो। उसकी आंखों से पता चल गया था कि वह मुझ पर कितना विश्वास कर रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।