Piercing Side Effects
Girl in a jacket

Piercing के शौक ने महिला को पहुंचा दिया अस्पताल, Video देख लोग बोले – और बनो कलाकार

Piercing side effects

कानों में अलग-अलग डिजाइन के इयररिंग पहनने का शौक तो बहुत लड़कियों का होता है। लेकिन ये शौक शायद एक दिन आपको मुसिबत में भी डाल सकता है। अब ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ है, जहां उसने शौक-शौक में पियर्सिंग तो करवा ली लेकिन उसके बाद जो हुआ वो किसी बुरे सपने से भी कम नही था।

Screenshot 11 7

Piercing side effects

बता दें, सोशल मीडिया पर एक लड़की ने अपनी पियर्सिंग की स्टोरी साझा कर बताया है कि कैसे पियर्सिंग उसकी जिंदगी का सबसे गलत फैसला बन गया है। दरअसल, पहले तो लड़की ने शौक-शौक में पियर्सिंग करवा ली लेकिन कान छिदवाने के थोड़े ही दिनों बाद उसके कान में स्वेलिंग होने लगी। उसे पहले ये काफी नॉर्मल लगा लेकिन जब कान फूलकर पकौड़ा हो गया और धीरे-धीरे उसमें जख्म बनने लगा पस जमा होने लगा तो इसके बाद वो अस्पताल गई।

Piercing side effects

जहां, अस्पताल में जाकर लड़की ने अपने कानों की हालात दिखाई। इसके बाद अस्पताल में उसे कई दिनों तक एंटीबायोटिक खाने पड़े लेकिन जब इन्हें खाने के बाद भी उसके कान का जख्म नहीं सूखा। तो अंत में डॉक्टर्स ने उसके कान की सर्जरी की और उसके ऊपरी हिस्से को काटकर अलग किया। फिलहाल लड़की ने इस वीडियो शेयर कर लोगों को बताया है कि कई बार शौक आपके लिए हानिकारक हो सकता है।


वहीं, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @lembretefrases अकाउंट ने शेयर किया गया है। इसे अभी तक लाखों लोग देख चुके है और कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘कल मैंने एक वीडियो देखा था जिसमें एक महिला की नाक में संक्रमण के कारण छेद हो गया था, आज कान है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नया डर खुल चुका है’।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।