कुट्टू का सेवन केवल व्रत में ही नहीं बल्कि वजन कम करने के लिए भी है सबसे लाभकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुट्टू का सेवन केवल व्रत में ही नहीं बल्कि वजन कम करने के लिए भी है सबसे लाभकारी

उपवास करने से मन तो शुद्घ होता ही है इसके साथ ही शरीर की भी शुद्घि होती है।

उपवास करने से मन तो शुद्घ होता ही है इसके साथ ही शरीर की भी शुद्धि होती है। यदि आप इन नवरात्रि पूरे नौ उपवास कर रहे हैं तो अपने भोजन में कुट्टू के आटे को जरूर शामिल करें। कुट्टू का सेवन करने से न केवल वजन कम होगा बल्कि आपकी सेहत भी एकदम सही रहेगी।
क्या है कुट्टू
आजतक भी कई सारे लोग ऐसे हैं जिनके मन में एक ही सवाल होता है कि कुट्टू है क्या? तो चालिए आज हम आपको बताएंगे कि कुट्टू कोई अनाज नहीं है बल्कि यह एक तरीके का फूल है जिसके बीजों को पीसकर कुट्टू का आटा तैयार किया जाता है।
1570185751 buckwheat 4462822 960 720
कुट्टू है सेहत से भरपूर
अगर आप खुद को फिट रखना चाहते हैं तो आपको कुट्टू के आटे का सेवन जरूर करना चाहिए। क्योंकि ये कई तरह से शरीर के लिए फायदेमंद होता है। इसमें बहुत सारी मात्रा में विटामिन बी पाया जाता है साथ ही कुट्टू में आयरन तथा कैल्शियम का भी अच्छा स्त्रोत होता है।
1570185780 buckwheatflour
नवरात्रि के दिनों आपके पास अच्छा मौका है जब आप कुट्टू का सेवन कर सकते हैं। कुट्टू में कार्बोहाइड्रेट और जिंक होता है जिस वजह से यह महिलाओं और पुरुष दोनों की सेहत के लिए फायदेमंद है। 
1570185874 main6
कैसे करता है वजन कंट्रोल
उपवास के समय कई सारे ऐसे लोग होते है जो सिर्फ फलों का सेवन ही करते हैं लेकिन यदि आप इसके साथ कुट्टू का सेवन भी करते हैं तो आपको जल्दी ही वजन लॉस करने में सहायता मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कुट्टू हाई फाइबर से भरपूर होता है जिसकी वजह से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और जिससे आपको वजन घटाने में मदद मिलती है।
1570185918 2019 8image 11 14 115267810controlofweightgainduet ll
रहता है भूख पर नियंत्रण 

जब व्रत रखा हो उस दौरान कितने ही फल क्यों न खा लें,लेकिन जब तक कुछ पकी हुई चीज का सेवन न कर लें तब तक मन नहीं भरता है। 
1570186339 12 35 572201070sighare ke aate ka cheela ll
इसलिए व्रत के दौरान कुट्टू के आटे से बने व्यंजनों का सेवन करना चाहिए। क्योंकि इससे पेट भर जाता है साथ ही आप अलगे दिन के लिए नई ऊर्जा के साथ तैयार हो जाते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।