हर दिन सोशल मीडिया पर शादी को लेकर वीडियो शेयर किए जाते हैं। शादियों में होने वाली अजीबोगरीब चीजें अक्सर ऑनलाइन चर्चे का कारण बनती है। शादियों में अक्सर ऐसा होता है कि आवारा जानवर समारोह के लिए बनाए गए पंडाल में आ जाते हैं और पूरी शादी में तबाही मचाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक डरा हुआ सांड शादी के पंडाल में घुसता हुआ नजर आ रहा है, जिससे शादी में आए मेहमानों में कोहराम मच गया है।
आप इस वायरल हो रहे शादी के वीडियो में देखेंगे कि एक सांड भागते हुए शादी के पंडाल में घुस जाता है और उसको देखते ही भगदड़ मच जाती है। सभी मेहमान बैल से दूर जाने और क्रोधित जानवर से बचने का प्रयास करते हुए इधर-उधर भाग-दौड़ कर रहे हों। इस वीडियो को जो भी देख रहा है वो बस यही सोच रहा है गनीमत रही की किसी को कुछ नहीं हुआ, नहीं तो शादी में ऐसे जानवर का आना किसी बड़े खतरे से कम नहीं था।
आप देख सकते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस शादी के वीडियो में शादी का पंडाल मेहमानों से खचाखच भरा हुआ है और ज्यादातर लोग खाने में ही व्यस्त हैं। तभी अचानक एक सांड आ जाता है। सांड को देखते ही लोग खाने की थाली गिरा देते हैं और चारों तरफ भागने लगते हैं। इससे पहले कि वह किसी को चोट पहुँचा पाता कुछ साहसी शादी के मेहमानों ने बैल को बाहर खदेड़ दिया। वीडियो देखने के बाद ऑनलाइन दर्शक हैरान रह गए।
अब वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया यूजर्स का कमेंट आना तय था। एक यूजर लिखता है “सांड भी शिरकत करता आया है फंक्शन में, उसे रहने दो, उसे भी खाने का लुत्फ उठाने दिया जाए, बड़ी नाइंसाफी है.भैया”। एक और लिखता है “पिताजी आशीर्वाद देने आए हैं”। एक और लिखता है “शो स्टॉपर की एंट्री हो गई”।