शादी में मजे से खाना खा रहे मेहमान, तभी पंडाल में घुस गया गुस्सैल सांड, फिर जो हुआ वीडियो देखें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी में मजे से खाना खा रहे मेहमान, तभी पंडाल में घुस गया गुस्सैल सांड, फिर जो हुआ वीडियो देखें

आप देख सकते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस शादी के वीडियो में शादी का पंडाल

हर दिन सोशल मीडिया पर शादी को लेकर वीडियो शेयर किए जाते हैं। शादियों में होने वाली अजीबोगरीब चीजें अक्सर ऑनलाइन चर्चे का कारण बनती है। शादियों में अक्सर ऐसा होता है कि आवारा जानवर समारोह के लिए बनाए गए पंडाल में आ जाते हैं और पूरी शादी में तबाही मचाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक डरा हुआ सांड शादी के पंडाल में घुसता हुआ नजर आ रहा है, जिससे शादी में आए मेहमानों में कोहराम मच गया है।
1680872903 bull wedding video
आप इस वायरल हो रहे शादी के वीडियो में देखेंगे कि एक सांड भागते हुए शादी के पंडाल में घुस जाता है और उसको देखते ही भगदड़ मच जाती है। सभी मेहमान बैल से दूर जाने और क्रोधित जानवर से बचने का प्रयास करते हुए इधर-उधर भाग-दौड़ कर रहे हों। इस वीडियो को जो भी देख रहा है वो बस यही सोच रहा है गनीमत रही की किसी को कुछ नहीं हुआ, नहीं तो शादी में ऐसे जानवर का आना किसी बड़े खतरे से कम नहीं था। 
आप देख सकते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस शादी के वीडियो में शादी का पंडाल मेहमानों से खचाखच भरा हुआ है और ज्यादातर लोग खाने में ही व्यस्त हैं। तभी अचानक एक सांड आ जाता है। सांड को देखते ही लोग खाने की थाली गिरा देते हैं और चारों तरफ भागने लगते हैं। इससे पहले कि वह किसी को चोट पहुँचा पाता कुछ साहसी शादी के मेहमानों ने बैल को बाहर खदेड़ दिया। वीडियो देखने के बाद ऑनलाइन दर्शक हैरान रह गए।
1680872828 ghmnv
अब वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया यूजर्स का कमेंट आना तय था। एक यूजर लिखता है “सांड भी शिरकत करता आया है फंक्शन में, उसे रहने दो, उसे भी खाने का लुत्फ उठाने दिया जाए, बड़ी नाइंसाफी है.भैया”। एक और लिखता है “पिताजी आशीर्वाद देने आए हैं”। एक और लिखता है “शो स्टॉपर की एंट्री हो गई”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।