दूल्हे के दोस्त ने शादी में दी ऐसी स्पीच, फंक्शन छोड़ भाग गए दूल्हा-दुल्हन, मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दूल्हे के दोस्त ने शादी में दी ऐसी स्पीच, फंक्शन छोड़ भाग गए दूल्हा-दुल्हन, मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग

शादी एक ऐसा ख़ास मौका होता है जब हर कोई सिर्फ और सिर्फ दूल्हा-दुल्हन को ही देखना चाहेगा। एक शादी में सभी की नजरें खासतौर परसिर्फ दो ही लोगों पर बनी रहती है वो है दूल्हा और दुल्हन। लोग उनकी हर चीज़ पर ध्यान देते हैं, जिसमें उनकी ऑउटफिट से लेकर फोटोग्राफी, डांस और यहां तक की उनकी एंट्री पर भी लोगों की नज़र बनी रहती है। भारत देश में जैसे शादी के अलग-अलग रीति-रिवाज हैं वैसे ही दूसरे देशों में लोग विवाह कार्यक्रम में कपल के लिए एक स्पीच देते हैं।

दूल्हे के दोस्त की स्पीच से कपल हुआ हैरान

Untitled Project 2023 10 02T162415.710

इस प्रकार, दूल्हे के सबसे अच्छे दोस्त की स्पीच इस सेरेमनी का सबसे यादगार और बेस्ट हिस्सा होता है। ये स्पीच किसी भी टाइप की हो सकती है। स्पीच देने वाला इसको एक फनी वे और एक इमोशनल वे किसी में भी पेश कर सकता है लेकिन ये सिर्फ दूल्हा-दुल्हन की लाइफ से ही जुड़ी होनी चाहिए। एक रिपोर्ट के अनुसार, एक शादी में बेस्टमैन ने ऐसा भाषण दिया जिसने दूल्हे और दुल्हन का ध्यान इस कदर आकर्षित किया कि वे उसे घूरना बंद नहीं कर सके।

पूरी शादी को कर दिया बर्बाद

Untitled Project 2023 10 02T162439.208

असल में सबसे अच्छे आदमी ने जब शादी के दौरान अपना भाषण देना शुरू किया तो उसने दूल्हा-दुल्हन को छोड़ कर उसी शादी में मौजूद अपनी गर्लफ्रेंड को वहीं स्टेज से प्रपोज किया। जैसे ही उस शख्स की गर्लफ्रेंड ने उसके प्रपोसल को हां कह दिया वैसे ही वहां मौजूद सब लोगों ने उनके लिए तालियां बजाना शुरू कर दिया। इस सबके कारण मेहमानों का ध्यान दूल्हा-दुल्हन से हटकर इस नए जोड़े की ओर आकर्षित हो गया। एक पोस्ट के मुताबिक, इस नए कपल ने अपने पसंद के गाने बजवा दिए और घंटो तक दोनों इस पर डांस भी करते रहें। लगभग तीन घंटे के प्रेम प्रसंग के बाद जब दूल्हा और दुल्हन के नाचने की बारी आई तो मेहमान थके होने की वजह से खाना खाने के लिए चले गए।

अपनी ही शादी छोड़ कर भागे दूल्हा-दुल्हन

Untitled Project 2023 10 02T162733.220

गुस्साए दूल्हे ने आखिरकार दुल्हन का हाथ पकड़ लिया और चला गया, जबकि दूल्हा-दुल्हन वहीं खड़े होकर बहुत देर से ये तमाशा देख रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि सबसे दिलचस्प ये था कि जब वह दोनों वहां से चले गए तो किसी का इस बात पर ध्यान ही नहीं गया। इस कहानी को पढ़ने के बाद, कुछ लोगों ने कमेंट किया कि ऐसे दोस्त होने से अच्छा तो दुश्मन होना है। एक अन्य यूज़र ने कपल को अपनी शादी के खर्च का आधा भुगतान करने के लिए कहने का सुझाव दिया क्योंकि उन्होंने शादी की पार्टी को बर्बाद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।