ट्रैक्टर से जाकर पापा का किया सम्मान
अभी तक आपने शादी या बारात में दूल्हे को घोड़े पर या कार में सवार देखा होगा। लेकिन हरदा में निकली एक बारात में दूल्हा अनोखे अंदाज में ट्रैक्टर पर सवार होकर निकला। खास बात यह है कि जिले के ग्राम गाड़ामोड़ से आई बारात में दूल्हा जितेंद्र राजपूत खुद ट्रेक्टर चला रहा था। अनोखे अंदाज में दुल्हन लेने आए दूल्हे बने जितेंद्र का कहना है कि कोई बारात में प्लेन, हेलीकॉप्टर या कार से जाता है, लेकिन उनके पिता किसान हैं इसलिए वे खेती में उपयोग आने वाले वाहन ट्रैक्टर खुद चलाकर दुल्हन ब्याहने आए हैं।
किसान परिवार से है दुल्हा
बता दें दुल्हा 12 तक शिक्षित है वो एक किसान है और अपनी बारात में खुद ट्रेक्टर चलाकर दुल्हन के साथ सात फेरे लेने पहुंचे थे। जिनका तोरन द्वार पर ट्रेक्टर में सवार दूल्हे का स्वागत किया गया। जितेंद्र ने कहा की खुद की शादी में ट्रैक्टर से आना उनके लिए गर्व का विषय है क्योकि वे किसान हैं।