दूल्हे के कविता से लड़की वाले हुए खुश, शरमा गई दुल्हन Viral - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दूल्हे के कविता से लड़की वाले हुए खुश, शरमा गई दुल्हन Viral

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा एक कविता बोल रहा है दुल्हे का

अभी अपने देश में शादियों का सीजन चल रहा है लोग इस मौसम को काफी इंजॉय भी कर रहे है चाहे शादी किसी की भी हो कुछ ऐसे पल होते है जो हर किसी के जीवन का यादगार पल बन जाता है आप सभी के फ़ोन में भी शादी या शादी से जुड़े कई सारे फोटो आदि होंगे जिनकों आप अपने सोशल मीडिया पर बार-बार अपलोड करते होंगे या अभी कर रहे होंगे लेकिन कभी कभी आपके कैमरे में भी कुछ ऐसे पल कैद हो जाते होंगे जो की एक प्यारा लम्हा बन जाता है| 
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा एक कविता बोल रहा है दुल्हे का कविता सुनने के बाद ससुराल वाले तो अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे है लेकिन दूल्हे के इस एक्शन को देख के दुल्हन एक समय के लिए शरमा जाती है इस वीडियो को गितांशी शर्मा नाम की महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से  शेयर किया है 
1675177243 09 vs
अपने वीडियो में लिखा है कि एक अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर एक आदमी को हेंडसम बना देता है वीडियो में देख सकते है कि दूल्हे से कविता सुनाने के लिए कहने पर दूल्हा कविता सुनता है छंद पकिया, छंद पकिया..छंद के ऊपर पेठा, छंद पकिया, छंद पकिया..छंद पकिया पेठा ससुराल वालों तैयारी करलो अगले साल होगा बेटा इस पुरे कविता को सुनने के बाद लड़की के घरवाले खुश हो जाते है| 
अब तक इस वायरल वीडियो को 89 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है| साथ ही वीडियो पर 4 लाख 15 हजार लाइक और हजारों कमेंट आ चुके है वही एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रया देते हुए कमेंट किया कि बेटा ही क्यू बेटी क्यों नहीं| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।