टीवी पर लाइव एंकरिंग कर रही थी लड़की, तभी बॉयफ्रेंड ने दिलचस्प अंदाज में कर दिया प्रपोज, देखें ये Video - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी पर लाइव एंकरिंग कर रही थी लड़की, तभी बॉयफ्रेंड ने दिलचस्प अंदाज में कर दिया प्रपोज, देखें ये Video

वीडियो के शुरू में ही देखा गया कि निकोलसन के चहरे पर एक मुस्कान आ जाती है। वीडियो

प्यार करने या जताने की कोई सीमा नहीं होती है। इस बात को आज की खबर में आप भलीभांति समझ जाएंगे कि क्या सच में ऐसा होता है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे देखने के आप भी कहेंगे ये होता है प्यार के इजहार करने का सही तरीका। इस वीडियो में कुछ ऐसे पल भी रिकॉर्ड हुए है, जिसे देखने के बाद हो सकते तो आप भी अपना दिल दे सकते है। 
1692960412 project (19)
वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक न्यूज के पेज से शेयर किया है। जो काफी दिलचस्प है। वीडियो में देखा गया एक विदेशी न्यूज़ की एक महिला एंकर जिनका नाम कोरनेलिया निकोलसन है, वो लाइव न्यूज़ पढ़ रही थी, तभी उनके साथ कुछ ऐसा होता है, जो उनको हैरान कर देता है। आप भी निचे के वीडियो में देख सकते है कि जब वो न्यूज़ पढ़ रही होती है, तो उनको एक प्यारा सा गिफ्ट मिलता है, जो निकोलसन को उनका बॉयफ्रेंड देता है। 

वीडियो के शुरू में ही देखा गया कि निकोलसन के चहरे पर एक मुस्कान आ जाती है। वीडियो में वो कहती है इसके बारे में हमारी रिपोर्टर जानकारी देगी। अगर आप वीडियो को देखें तो आप नोटिस करेंगे कि एंकर के पीछे उनकी एक फोटो भी नजर आती है, ये सब कुछ चल ही रहा होता है, तभी उनका बॉयफ्रेंड सामने से चलता हुआ आता है। 
1692960443 project (20)
हाथ में गुलदस्ता लिए हुए उनका बॉयफ्रेंड उनसे लाइव एंकरिंग में कहता है “सही कहा कारनेलिया, मेरे पास घर पर बैठे लोगों के लिए काफी स्पेशल रिपोर्ट है जो ये नहीं जानते कि कारनेलिया और मैं 4 साल पहले मोनटाना के एक न्यूज स्टेशन में मिले थे”। लड़के ने आगे और भी बात पूछे और अंत में घुटने के बल बैठ कर कहता है “क्या तुम मुझ से शादी करोगी?” अब ये वीडियो सभी जगहों पर वायरल हो रहा है और सबसे हैरानी की बात है कि ये सब कुछ टीवी पर लाइव चल रहा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।