हमारी ज़िन्दगी में यूँ तो कई लोग कई इंसान होते हैं लेकिन उन सबमे से एक अलग स्थान पर होते हैं परिवार वाले जिनका स्थान सबसे अलग और सबसे ऊँचा होता हैं उनपर आने वाली छोटी से छोटी परेशानी भी हमें परेशान कर देती हैं. इंसान दिन रात मेहनत करता हैं कमाता हैं पसीना बहाता हैं किसके लिए सिर्फ परिवार के लिए तो ज़रा सोचिये अगर वही परिवार हमारे पास ना हो तो हम क्या करेंगे?
अक्सर लोग पढ़ाई या नौकरी की वजह से अपने घरों से दूर हो जाते हैं. ऐसे में जब वो लंबे वक्त बाद घर जाते हैं, तब उन्हें एहसास होता है कि घर वाले उन्हें, और वो घर वालों को कितना याद कर रहे थे. हाल ही में ऐसा ही कुछ एक लड़की के साथ भी हुआ जो अपने घर 1 साल (Girl meat family after 1 year) बाद जा रही थी. जब उसे उसके पिता ने इतने दिन बाद देखा, तो वो भावुक हो गए.
इंस्टाग्राम अकाउंट ‘गुड न्यूज मूवमेंट’ पर सकारात्मक वीडियोज (Positive videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक बेटी (Daughter meet father after 1 year) पूरे एक साल बाद अपने घर लौटती है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया- “आयरिश मूल की एमा, ऑस्ट्रेलिया में रह रही थी और उसने एक साल से अपने घरवालों को नहीं देखा था. उसने उन्हें बताया था कि वह घर नहीं आ रही है और फिर घर पहुंचकर उन्हें सरप्राइज कर दिया.”
पूरे एक साल बाद परिवार से मिली लड़की
वीडियो में एमा प्रिस्टली नाम की लड़की दिख रही है. वो अपने घर के बाहर खड़ी हुई है. वो दरवाजा खटखटाती है तो उसके पिता दरवाजा खोलते हैं. जैसे ही वो अपनी बेटी को देखते हैं, दंग रह जाते हैं. अचानक उनकी आंखों से आंसू निकल आते हैं और वो रोते-रोते बेटी को गले लगा लेते हैं. इसके बद परिवार के अन्य लोग भी एक-एक कर बाहर आते हैं और एमा को देखकर रोने लगते हैं. घर के अंदर हल्ला मच जाता है कि एमा आ गई है. वीडियो काफी इमोशनल करने वाला है.
देखते ही देखते वीडियो हुआ वायरल
वीडियो को 23 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि वीडियो से ही पता लग रहा है कि उसका परिवार उससे कितना प्यार करता है. एक ने कहा कि ये ज्यादा इमोशनल करने वाला सीन है क्योंकि उसने सिर्फ पिता को सरप्राइज करने के बारे में सोचा होगा, पर उसे नहीं पता था कि और भी लोग उसे मिल जाएंगे. एक ने कहा कि ये बहुत इमोशनल करने वाला पल है, छोटे बच्चे भी एमा को प्यार कर रहे हैं.