लड़की ने दो साल से नहीं धोए बाल, लेकिन बालों की खूबसूरती ऐसी की देखते ही फिदा हो जाएंगे आप, जानें दिलचस्प राज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लड़की ने दो साल से नहीं धोए बाल, लेकिन बालों की खूबसूरती ऐसी की देखते ही फिदा हो जाएंगे आप, जानें दिलचस्प राज

लेकिन यहाँ सोचने वाली बात यह है कि भला कोई भी अपने बालों शैम्पू किए बिना कैसे रह

आम जिंदगी से लेकर सोशल मीडिया पर हमारे सामने कई ऐसे किस्से-कहानी सामने आ जाते है, जिनको जानने के बाद कोई भी हैरान हो जाएं। अब कोई लड़की आपको सामने से आ कर ये बोले कि उसने पिछले दो सालों से अपने बालों को नहीं धोया है, तो आपका क्या रिएक्शन रहेगा? शायद आपको ये लग रहा हो कि लड़की झूठ बोल रही हो, लेकिन मामला सच है। 
1691929933 untitled project (54)
किसी को नहीं हुआ विश्वास 
एक लड़की जिसका नाम आइरिस हेइकिनेन है उसने दावा किया कि पिछले दो सालों से उसने अपने बालों को शैम्पू नहीं किया है। विश्वविघालय में पढ़ने वाली इस छात्र की बात पर अब कोई कैसे विश्वास करे, लेकिन अपने इस बात के पीछे लड़की ने तर्क दिया कि वो अपने बालों को धोते-धोते थक गई थी। बाल धोने के वजह से वो सुखी स्कैल्प और खुजली से बचने के लिए उसने अपने बालों को पूरी तरह से शैम्पू करना बंद कर दिया। 
1691929961 untitled project (53)
दो सालों से फॉलो कर रही नियम
अपने बातो में आइरिस ने कहा अब वो अपने इस नियम को पिछले दो सालो से फॉलो कर रही है, लेकिन यहाँ सोचने वाली बात यह है कि भला कोई भी अपने बालों शैम्पू किए बिना कैसे रह सकता है, तो इसके पीछे लड़की ने खुद एक बड़ी वजह बताई। 
1691929973 2 pay pa real life iiris heikkinen no shampoo
नेचुरल चीजों का करती थी इस्तेमाल 
लड़की ने कहा ऐसा नहीं कि बीते के सालों में मैंने अपने बालों को नहीं धोए, मैंने सब कुछ किया जा मुझे करना था। मै अपने बालों को सेब के सिरके और बेकिंग सोडे से धोती थी। 
1691929989 0 woman takes shower and uses pink conditioner
आपको बता दे ये एक प्रकार का नेचुरल पदार्थ है, जिसका इस्तेमाल लड़की करती थी। आगे उसने बताया कि  अब उसके बाल पूरी तरह से ठीक है और उसे किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है। आइरिस ने पिछले दो सालो से हर दिन अपने बालों का ख्याल रखती थी। 
1691930010 0 pay pa real life iiris heikkinen no shampoo
और सावधानी ने उसने सभी चीजों का इस्तेमाल किया और आज उनके बाल ऐसे है कि हर कोई उनके बालों की तारीफ करता है। वैसे आपने कभी किसी ऐसे आदमी से मुलाकात की है, जिसने अपने बालों को सालों से शैंम्पू नहीं किया हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।