आम जिंदगी से लेकर सोशल मीडिया पर हमारे सामने कई ऐसे किस्से-कहानी सामने आ जाते है, जिनको जानने के बाद कोई भी हैरान हो जाएं। अब कोई लड़की आपको सामने से आ कर ये बोले कि उसने पिछले दो सालों से अपने बालों को नहीं धोया है, तो आपका क्या रिएक्शन रहेगा? शायद आपको ये लग रहा हो कि लड़की झूठ बोल रही हो, लेकिन मामला सच है।
किसी को नहीं हुआ विश्वास
एक लड़की जिसका नाम आइरिस हेइकिनेन है उसने दावा किया कि पिछले दो सालों से उसने अपने बालों को शैम्पू नहीं किया है। विश्वविघालय में पढ़ने वाली इस छात्र की बात पर अब कोई कैसे विश्वास करे, लेकिन अपने इस बात के पीछे लड़की ने तर्क दिया कि वो अपने बालों को धोते-धोते थक गई थी। बाल धोने के वजह से वो सुखी स्कैल्प और खुजली से बचने के लिए उसने अपने बालों को पूरी तरह से शैम्पू करना बंद कर दिया।
दो सालों से फॉलो कर रही नियम
अपने बातो में आइरिस ने कहा अब वो अपने इस नियम को पिछले दो सालो से फॉलो कर रही है, लेकिन यहाँ सोचने वाली बात यह है कि भला कोई भी अपने बालों शैम्पू किए बिना कैसे रह सकता है, तो इसके पीछे लड़की ने खुद एक बड़ी वजह बताई।
नेचुरल चीजों का करती थी इस्तेमाल
लड़की ने कहा ऐसा नहीं कि बीते के सालों में मैंने अपने बालों को नहीं धोए, मैंने सब कुछ किया जा मुझे करना था। मै अपने बालों को सेब के सिरके और बेकिंग सोडे से धोती थी।
आपको बता दे ये एक प्रकार का नेचुरल पदार्थ है, जिसका इस्तेमाल लड़की करती थी। आगे उसने बताया कि अब उसके बाल पूरी तरह से ठीक है और उसे किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है। आइरिस ने पिछले दो सालो से हर दिन अपने बालों का ख्याल रखती थी।
और सावधानी ने उसने सभी चीजों का इस्तेमाल किया और आज उनके बाल ऐसे है कि हर कोई उनके बालों की तारीफ करता है। वैसे आपने कभी किसी ऐसे आदमी से मुलाकात की है, जिसने अपने बालों को सालों से शैंम्पू नहीं किया हो।