समुद्र में मछली पकड़ने गए मछुआरे ने देखी नीली आँख वाली जलपरी, सामने आया फिर समुन्द्र का एक और राज़! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

समुद्र में मछली पकड़ने गए मछुआरे ने देखी नीली आँख वाली जलपरी, सामने आया फिर समुन्द्र का एक और राज़!

सोशल मीडिया के ज़रिये हम आये दिन कुछ न कुछ रोचक चीज़ो से रूबरू होते रहते हैं ऐसे

समुन्द्र जितना गहरा हैं उससे भी कई ज़्यादा गहरे हैं इसके राज आज भी हम समुन्द्र से कई अनोखी और विशाल चीज़ो की खोज तो कर चुके हैं लेकिन फिर भी कई चीज़े ऐसी हैं जो अबतक भी हमारी आँखों से छिपी हुई बैठी हैं जिसकी खोज में हर रोज़ हम कुछ नया पा रहे हैं. अचानक ऐसे राज हमारे सामने आ जाते हैं कि देखने के बाद भी कई लोग यकीन नहीं कर पाते. 
1687850457 hd wallpaper mermaid s eye fantasy eye glitter makeup mermaid creative blue
लंबे समय से जलपरियों के किस्से आपने सुने होंगे. बचपन में जलपरियों की कई कहानियां आपने सुनी होगी. ज्यादातर लोग इन्हें सिर्फ काल्पनिक किरदार समझते हैं. लेकिन ऐसे भी कुछ लोग हैं, जिनका मानना है कि जलपरी होती है. इसके कई बार सबूत भी देखने को मिलते हैं.
1687851202 0 tiktok
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया, जिसमें जलपरी के कैद होने का दावा किया गया. समुद्र के पानी में नीले और हरे रंग की इंसानी परछाई कैद की गई. इसे देखने के बाद एलियन मरमेड की बात कई लोगों को याद आ गई. समुद्र की गहराई में इंसानी परछाई का दिखना बेहद रोमांचक अनुभव था. लेकिन जिन लोगों ने इसे कैद किया, उनके मुताबिक़, ये डरावना था. वीडियो को Puerto Rico के Aguadilla शहर में कैद किया गया.
मछुआरों को भी नहीं हुआ यकीन
1687851220 mermaid on camera 1
मछुआरों के मुताबिक़, ऐसा लग रहा था जैसे पानी के अंदर कोई परछाई चल रही है. एक मछुआरे की नजर सबसे पहले इसपर पड़ी थी. जैसे ही उसने परछाई को देखा, चिल्लाकर कहा कि नाव के नीचे कुछ है. इसका वीडियो जब शेयर किया गया, तो ज्यादातर लोग हैरान हो गए. एक शख्स ने लिखा कि ये किसी जलपरी या एलियन सा नजर आ रहा है जो पानी में नीला रंग छोड़ रहा है. वहीं एक ने लिखा कि ये तो इंसान की तरह नजर आ रहा है. हालांकि, कुछ लोगों ने इसे ग्लोइंग डॉलफिन बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।