आज हम आपको जिस कहानी के बारे में सुनाने जा रहे हैं वह आपको किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं लगेगी। 9 साल की एक बच्ची अचानक गायब हो जाती हैं। जिसका पूरे 6 साल तक कोई अता-पता नहीं लग पाता हैं। उसके पिता पागलों की तरह उसे तलाशते रहे लेकिन उसका कुछ पता ना लग सका। दर-दर ढूंढ़ा ,इतना परेशान हुए कि बच्ची के रहस्यमय तरीके से लापता होने की दुनिया में चर्चा होने लगी। देश की एजेंसियां, पुलिस भी ढूंढकर थक गईं, पर कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। इतना ही नहीं, यहां तक कि एक टीवी शो बन गया। मगर जैसे ही शो नेटफ्लिक्स पर दिखाया गया, बच्ची जिंदा वापस लौट आई। हम जानते हैं कि सुनने में यह कुदरत का करिश्मा लग रहा होगा, लेकिन हकीकत जानेंगे तो वाकई हैरान हो जाएंगे।
बता दे कि यह घटना अमेरिका के कैरोलिना की है। इंडिपेंडेंट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 जुलाई 2017 को 9 साल की कायला अनबेहौन अपनी मां हीथर से मिलने उनके घर गई थी। मम्मी-पापा में अनबन की वजह से दोनों अलग रहते हैं। और कायला की कस्टडी उनके पापा को मिली हुई है। काफी देर तक जब कायला नहीं पहुंची तो पिता रयान उसे ढूंढते हुए हीथर के घर पहुंच गए। मगर वहां न तो कायला मिली और न ही हीथर।
BREAKING NEWS ‼️
NCMEC is excited to share that Kayla Unbehaun has been FOUND SAFE in North Carolina!
Kayla was only 9 years old when she was abducted by her non-custodial mother, Heather Unbehaun from South Elgin, Illinois on July 5, 2017. Kayla’s dad, Ryan asked NCMEC to… pic.twitter.com/5O7bpEjIhT
— National Center for Missing & Exploited Children (@MissingKids) May 16, 2023
कई साल तक दोनों की तलाश में पिता दर-दर भटकते रहे। 6 साल तक लगातार ‘ब्रिंग कायल होम’यानी कायला को घर लाओ नाम से फेसबुक पर मुहिम चलाया। देशभर की जांच एजेंसियां लग गईं। मामला इतना तूल पकड़ा कि सरकार को हस्तक्षेप तक करना पड़ा।
शो रिलीज़ होते ही मिल गई बच्ची
उधर, कायला की गुमशुदगी देखते ही देखते एक रहस्य बन चुकी थी। मामला इतना उछला कि नेटफिलिक्स की सीरीज ‘अनसॉल्व्ड मिस्ट्रीज’ में कायला की कहानी पर टीवी शो बना दिया गया। फिर उस एपीसोड का नाम दिया गया ‘एबडिक्टिड बॉय अ पैरेंट’. जिसका मतलब था, पेरेंट्स ने किया बच्चे का अपहरण। इसी बीच नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन (NCMEC) ने कुछ तस्वीरें जारी कीं, जिसमें कायला से मिलती जुलती एक तस्वीर भी थी। बताया गया कि 15 साल की हो चुकी कायला अब कैसी दिखती है। और बस इसी तरह से इसे प्रसारित कर दिया गया।
बेटी के अपहरण में हुई उसकी खुद की ही मां गिरफ्तार
यह तस्वीर एक स्टोर के मालिक ने देखी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। साथ ही यह भी बताया कि वह इस बच्ची के बारे में काफी कुछ जानता है। क्योंकि यह बच्ची बार-बार उसकी दुकान में आती थी जिसके चलते उसने बच्ची को कई बार देखा था। चूंकि नेटफ्लिक्स के शो का प्रसारण भी हो चुका था, इस वजह से कायला की कहानी हर इंसान के दिल में घर कर गई थी। सुराग लगते ही पुलिस कायला के नजदीक पहुंच गई और उसे अपने कब्जे में ले लिया। फिर बाद में पता चला कि उसकी मां हीथर ने ही उसका अपहरण किया था और किसी को इस बात की कानो कान खबर तक नहीं लगने दी थी।