महाराष्ट्र के किसान की खुल गई किस्मत, टमाटर ने रातों-रात बनाया करोड़पति, ऐसे हुआ... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र के किसान की खुल गई किस्मत, टमाटर ने रातों-रात बनाया करोड़पति, ऐसे हुआ…

उन्होंने 13,000 टमाटर की क्रेट बेचकर 1.25 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। गायकर परिवार को पिछले शुक्रवार

लाल-लाल टमाटर के दाम देखकर हाल ही दिनों में सभी के आंखों में आंसू आ गए है। पहले 100, फिर 130-140, फिर 350 और अब 500 रुपये किलो भी बिकने की नौबत आ गई है। पहले टमाटर का उपयोग भोजन के स्वाद को बेहतर बनाने के लिए किया जाता था, लेकिन अब वो सभी के खाने की थाली से महाराष्ट्र के पुणे में एक किसान के घर टमाटर खुशियां लेकर आया। 
जानकारी के मुताबिक बताया गया कि टमाटर की वजह से वो किसान रातों-रात करोड़पति बन गया। यहां तक ​​कि महाराष्ट्र के पचघर में एक किसान को भी शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह करोड़पति बन जाएगा। नगर और पुणे जिले की सीमा पर जुन्नर नामक एक गाँव है। यह तुकाराम भागोजी गायकर स्थानीय किसान हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, जुन्नार की भूमि में काली मिट्टी है और यह हमेशा गीली रहती है। 
1689430568 tamatar 1 1688395641
इससे पता चलता है कि यहां टमाटर और प्याज उगाना आसान क्यों है। गांव में कहीं भी टमाटर की फसल ही नजर आ रही है। तुकाराम भागोजी गायकर ने अपनी 18 एकड़ ज़मीन में से 12 एकड़ में टमाटर उगाए। आज उनकी धरती से सोना उगल रहा है।
1689430586 tomato price
गायकर अपने बेटे और बहू के साथ मिलकर खेती में लग गए। इसके अलावा, उन्होंने 100 से अधिक महिलाओं को रोजगार दिया।गायक ने टमाटर की फसल की बदौलत लॉटरी जीती। उन्होंने 13,000 टमाटर की क्रेट बेचकर 1.25 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। गायकर परिवार को पिछले शुक्रवार को टमाटर की 20 किलो टोकड़ी के लिए 2100 रुपये मिले। परिवार द्वारा कुल मिलाकर 900 क्रेट टमाटर बेचे गए। 
1689430596 lal tamater
जिससे एक दिन की कमाई 18 लाख रुपए हो गई। इस तालुक में कुछ और भी किसान हैं जिन्होंने गायकर की तरह टमाटर बेचकर लाखों-करोड़ों कमाए हैं। बाजार में बढ़ती कीमतों से टमाटर उत्पादकों की चांदी हो रही है। पहली बार फसल की इतनी कीमत मिलने से किसान परिवारों में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।