किसान शेर से अपनी गायों को बचाने के लिए इस तरह भ‍िड़ गया, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किसान शेर से अपनी गायों को बचाने के लिए इस तरह भ‍िड़ गया, देखें वीडियो

लहलहाते खेत और पशु एक किसान के लिए उसका सबसे बड़ा धन होता है। गाय को किसान अपने

लहलहाते खेत और पशु एक किसान के लिए उसका सबसे बड़ा धन होता है। गाय को किसान अपने घर के सदस्य की तरह ही मानते हैं। इसी वजह से वह गाय की रक्षा और देखभाल दिल से करते हैं। 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक किसान अपने गाये के बछड़े को शेर के हमले से बचाता हुआ नजर आ रहा है। यह मामला गुजरात का है जहां किसान अपनी गायों के लिए शेर से लड़ रहा है। 

गायों पर घर के बाहर हुआ हमला

यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है और इसकी फुटेज 18 जून की दिखा रहा है। मतलब यह वीडियो 18 जून मंगलवार का है। खबरों की मानें तो किसान देवसिंह वढेर का घर गिर नेशनल पार्क के पास ही है। 
1561123373 screenshot 10
यह वीडियो 30 सेकेंड का है और इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किसान अपनी गायों की आवाज सुनकर घर के बाहर आता है। जैसे ही किसान बाहर आता है तो वह देखता है कि उसकी गायों पर एक शेर ने हमला कर दिया है। 

डंडा मारा शेर के सिर पर

इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गाय के बछड़े को शेर ने पकड़ रख है। बछड़े को छुड़ाने के लिए वढेर एक मोटा डंडा उठाता है और शेर के सिर पर मात देता है। शेर के सिर पर डंडा लगते ही उसके मुंह से बछड़ा निकल गया। वढेर ने बताया कि शेर के सिर पर चोट लगते ही वह बछड़े को छोड़ देता है और घर की बाउंड्री वॉल से कूदकर भाग जाता है।

   

बछड़ा सिर्फ 5 महीने का ही है

वढेर ने बताया, सिर्फ 5 महीने का ही वह बछड़ा है। बछड़ा मेरे दिल के बहुत करीब है। उसकी गर्दन शेर ने दबोच ली थी। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जैसे ही शेर वहां से भागा उसके बाद सारी गाय दौड़ती हुई अंदर आ गईं। इस पर वढेर ने कहा कि ऐसी घटना कम से कम 2 बार हफ्ते में हो जाती है। जंगली जानवार गायों पर हमला कर देते हैं। 

नुकसान नहीं पहुंचा किसी को

1561123111 kisan
यह घटना सुबह सुबह की है। किसान ने कपड़े भी पूरे नहीं पहने हुए थे। सबसे अच्छी बात यह हुई कि इस घटना में ना गाय को ना ही वढेर को किसी को कुछ नहीं हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।