भविष्यवाणी से भी पहले ही आ जायेगा धरती का अंत, समय से पहले अंतरिक्ष बदल रहा रंग, हो रही मौत की तैयारी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भविष्यवाणी से भी पहले ही आ जायेगा धरती का अंत, समय से पहले अंतरिक्ष बदल रहा रंग, हो रही मौत की तैयारी!

धरती के खत्म होने की आजसे पहले भी कई खबरे सामने आ चुकी हैं लेकिन अगर नासा की

धरती के खत्म होने की भविष्यवाणी हम कई बार सुन चुके हैं लेकिन क्या होगा कब होगा इस बात को कोई नहीं जनता न ही कोई कभी ठीक से बता पायेगा। कई लोगों ने, कुछ कैलेंडर्स ने और कभी किसी जानवर की तरफ से ऐसी भविष्यवाणियां की जाती है. लेकिन इनपर जहां कुछ लोग यकीन करते हैं वहीं कई को इनपर यकीन नहीं होता है. 
लेकिन अगर कोई चेतावनी नासा जारी करती है, तो ज्यादातर लोग उसपर यकीन कर लेते हैं. नासा की चेतावनियां कई सालों से अंतरिक्ष रखने के बाद जारी की जाती है. ऐसे में लोग इन्हें मान लेते हैं. ताजा खबर ये है कि नासा ने जिस अंतरिक्ष तूफ़ान की भविष्यवाणी कुछ साल बाद की थी, वो अब समय से पहले आने वाला है.
1687845407 aaaaaaaa
वैसे तो अंतरिक्ष में कई तूफ़ान आते रहते हैं लेकिन इस बार जो तूफ़ान आने वाला है वो भयानक नतीजे लेकर आएगा. इस तूफ़ान का असर धरती पर भी होगा. धरती पर इससे भारी तबाही आ सकती है. जब सूरज के मैग्नेटिक फील्ड में हलचल होती है, तब इससे स्पेस में काफी ताकतवर रेडिएशन निकलते हैं. इसे सोलर मैक्सिमम कहा जाता है. और ये तेजी से धरती की तरफ बढ़ रहा है. स्पेस में आने वाले इस तूफ़ान की वजह से धरती के पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान होगा. साथ ही अंतरिक्ष से कई सैटेलाइट्स भी क्रैश होकर धरती पर आ गिरेंगे.
सूरज पर होंगे ताबड़तोड़ धमाके 
1687845440 solar storm 1670126204
अभी तक के सबूतों के मुताबिक़, जब भी सोलर स्टॉर्म आता है, सूरज में भयंकर विस्फोट होता है. जेम्स ने बताया कि इस बार ये तूफ़ान समय से पहले ही आने वाला है. इसके साथ ही ये किस समय तक जारी रहेगा, ये भी कहा नहीं जा सकता. लेकिन पहले आए तूफानों के आधार पर इसकी डेढ़ साल बताई जा रही है. धरती पर इस तूफ़ान की वजह से कई नेचुरल डिजास्टर भी आ सकते हैं. साथ ही कई तरह की समस्याएं भी देखने को मिलेंगी. अभी सिर्फ अंदाजा लगाया जा रहा है. जब तूफ़ान हिट करेगा, तब नुकसान का असली पता चलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।