चिंघाड़ते हुए हाथी ने गोदाम पर बोला हमला, एक ही वार में सूंड से फाड़ शटर - Hungry Hathi Ka Hamla Video
Girl in a jacket

चिंघाड़ते हुए हाथी ने गोदाम पर बोला हमला, एक ही वार में सूंड से फाड़ शटर

Hungry Hathi Ka Hamla Video

Hungry Hathi Ka Hamla Video : इंटरनेट पर एक वीडियो को लोगों द्वारा खुब देखा जा रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि भूखे हाथी को बहुत तेज भूख लगी थी। हाथी को इतनी तेज भूख लगी थी कि वो खाने की (Hungry Hathi Ka Hamla Video) तलाश में एक चावल के गोदाम में घुसते हुए देखा जा सकता है।

Hungry Hathi Ka Hamla Video
Hungry Hathi Ka Hamla Video

भूख में भटकता हाथी का वीडियो वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक भूखे हाथी को आप देख सकते है। वीडियो में भूखे हाथी को खाने की तलाश में एक चावल के गोदाम में घुसते हुए देखा जा सकता है। कुछ ही पलों में हाथी बंद गोदान का शटर (Hungry Hathi Ka Hamla Video) अपने सूंड से धक्के मारकर तोड़ देता है। इसके बाद वो अंदर से चावल से भरी एक बोरी खींचकर बाहर ले आता है और फिर उसे मजे से खाना शुरु कर देता है।

 

Hungry Hathi Ka Hamla Video
Hungry Hathi Ka Hamla Video

एक ही वार में तोड़ दिया शटर

इस वीडियो को नरेश नांबिसन द्वारा 2 अप्रैल को एक्स पर साझा किया गया था। फुटेज में हाथी को दावत में शामिल होने से पहले भंडारण सुविधा से अनाज की एक बोरी निकालते हुए दिखाया गया है। वीडियो में हाथी को दर्शकों को डराते हुए गोदाम के (Hungry Hathi Ka Hamla Video) अंदर घुसते हुए देखा जा सकता है। फिर यह शटर तोड़ता है और अपनी सूंड का उपयोग करके चावल से भरी हुई एक बोरी निकालता है। इसके बाद हाथी अपने पैर से बोरी को फाड़ देता है और बोरी से चावल खाने के लिए आगे बढ़ता है।

ये वीडियो @nareshbahrain ने शेयर किया है।

लोगों ने वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शन

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ”हाथी जानता है कि अगर जंगल में भोजन नहीं है, तो उसे भोजन लेने के लिए भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में आना होगा।” हालाँकि, ये वीडियो कहा की है ये कह पाना मुश्किल है। वीडियो को अबतक 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो पर लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए है। एक ने कहा, ‘लोगों ने मजाक उड़ाने के (Hungry Hathi Ka Hamla Video) बजाय उसे खाने की इजाजत दी होगी। दूसरे ने कहा कि,”कितना दर्दनाक नज़ारा है। कमेंट सेक्शन में लोगों के सवालों का जवाब देते हुए नरेश नांबिसन ने कहा कि स्थिति को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जंगलों में पानी की कमी के बीच पानी के गड्ढे खोदकर उन्हें टैंकरों से भरने की बात कही।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।