जहां हरे रंग का मिलेगा हर दरवाजा, जानिए किस देश में है ये बेहद कड़े नियमों वाला गांव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जहां हरे रंग का मिलेगा हर दरवाजा, जानिए किस देश में है ये बेहद कड़े नियमों वाला गांव

वेंटवर्थ नाम के ब्रिटिश गांव को टस से मस ना होने वाला गांव माना जाता है। गांव में

हर देश के अपने अलग-अलग रूल होते हैं जिन्हें वहां की जनता को हर हाल में मानना होता है। मगर उन्हीं देशों में कुछ ऐसे इलाके में भी होते हैं जहां देश के नियमों से अलग कानून का पालन किया जाता है। कोई नहीं जानता कि इन नियमों को कब और किसने बनाया है। मगर लोग इन नियमों को परंपरा की तरह उसे मानते चले जाते हैं। 
1687947157 wentworth woodhouse east front
आज हम आपको एक ऐसे ही नियम के बारे में बताने वाले है जिसे लोग सदियों से मानते आ रहे हैं और उस देश के लोग उसे अपनी एक खास परंपरा समझते हैं। ये जगह ब्रिटेन का एक गांव है जिसे बेहद कड़े नियमों वाला गांव माना जाता है, जिसे भूलकर भी यहां रहने वाले लोग नहीं बदलते है। तो चलिए जानते है कि क्या है इस गांव का नाम।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में वेंटवर्थ नाम के गांव को टस से मस नहीं होने वाला गांव माना जाता है। इस ब्रिटिश गांव में बहुत ही अजीबोगरीब नियम है, इन नियमों का पालन वहां के लोग पूरी शिद्दत के साथ करते हैं। वैसे बता दे कि वहां के स्थानीय लोग इन नियमों का पालन इसलिए करते है ताकि वो लोग यहां के आर्किटेक्चर को बचा सकें और परंपराओं को आगे तक के लिए जारी रख सकें।
1687947172 the old church 2c wentworth geograph.org.uk 1820988
दिलचस्प बात ये कि इस गांव में मात्र एक दुकान है। इसके अलावा दो पब हैं और एक ही रेस्टोरेंट भी है। यहां के लोग बिल्कुल भी जल्दबाजी में नहीं रहते है और ना ही इस गांव में ज्यादा भीड़भाड़ है। वेंटवर्थ गांव में काफी सारे टूरिस्ट घूमने आते हैं लेकिन उसके बावजूद यहां पर बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है। इस गांव में 1400 लोग रहते हैं।
1687947191 20230623 144509
इस गांव को एक ट्रस्ट चलाती है जिसका नाम फिट्ज़विलियम वेंटवर्थ एमेनिटी ट्रस्ट है। जो यहां कोई बदलाव नहीं करना चाहता है, इसे वैसे ही रखना चाहता है जैसे ये हमेशा से था। 300 से ज्यादा सालों से ट्रस्ट के पास गांव में निर्णय लेने  का अधिकार है, ग्रामीणों के पास वास्तव में अपने घर नहीं हैं, इसके बजाय वे किरायेदार हैं और घरों के स्वामित्व का दावा करने में असमर्थ हैं।
1687947200 wentworth 4823331
इतना ही नहीं इस गांव में जब किसी परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो जाती है, यानी ब्लड लाइन खत्म हो जाती है तो किराया बढ़ जाता है। वहीं इस गांव में एक खास पॉलिसी भी है जिसको हर किसी को मानना पड़ता है। वेंटवर्थ गांव में ग्रीन-डोर पॉलिसी का पालन किया जाता है। इस पॉलिसी का मतलब कि यहां का हर दरवाजा हरे रंग का ही होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।