Boy And Dog Emotional Video: वफादारी की बात हो तो सबसे पहले कुत्ते का नाम जेहन में आता है, क्योंकि कुत्ते, भावनात्मक तौर पर इंसानों से जुड़ जाते हैं। जब हम मुश्किल में होते हैं, तो यही कुत्ते, इमोशनल सपोर्ट भी बन जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्ता, एक बच्चे का हांथ थामें नजर आ रहा है, इस वीडियो को देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी।
बच्चे को दिया इमोशनल सपोर्ट
That’s why dogs are the best friends! 💕
Emotional support for children going to the dentist.pic.twitter.com/Ht5YtfI5kR
— Figen (@TheFigen_) January 29, 2024
Courtsey : वीडियो को एक्स पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्चा अपने हाथों से कुत्ते का कान सहला रहा है। कुत्ता कोई हरकत नहीं कर रहा है, वो आंखें बंद किए उसकी गोद में सिर रखकर लेटा है। एक बात तो तय है कि बच्चे को उस कुत्ते के पास होने से काफी राहत महसूस हो रही होगी। इस वजह से वो भी बिना रोए या हंगामा किए प्रोसीजर को अंजाम दे रहा है। देखने से लग रहा है कि ये कुत्ता लैब्राडोर प्रजाति का है।
बच्चे की गोद में लेटा नजर आया कुत्ता
ट्विटर अकाउंट @TheFigen_ पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक बच्चा डेंटिस्ट से कोई प्रोसीजर करवा रहा है। बच्चा डेंटिस्ट की कुर्सी पर बैठा है, और उसे इमोशनल सपोर्ट देने के लिए कुत्ता उसकी गोद पर लेटा है। ये नजारा दिल जीत लेने वाला है, देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उस कुत्ते को समझ आ रहा है कि वो बच्चा डेंटिस्ट के प्रोसीजर से डरा हुआ है।
.देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।