‘समुन्द्र’ इसकी गेहरिया जितनी ज़्यादा हैं उससे भी ज़्यादा गहरे हैं इसमें छिपे राज़. समुन्द्र में आजतक इंसान को कई ऐसे जीव मिल चुके हैं जिसकी खोज दुनिया में एकदम अलग मानी जाती हैं. लेकिन इसके बावजूद भी आज भी कई ऐसे जीव हैं जो इंसानी दुनिया और आँखों से छिपे हुए बैठे हैं.
कई साइंटिस्ट्स नए जीवों की खोज में लगे रहते हैं. ऐसी जगहों पर जीवों की खोज की जाती है, जहां अभी तक इंसान नहीं पहुंच पाए हैं. लेकिन किस्मत कभी कभी ही साथ देती है. हाल ही में एक शख्स के हाथ ऐसी प्रजाति लगी जिसे अभी तक कभी भी देखा नहीं गया था. ये बेहद अनोखा जीव समुद्र की गहराइयों ने पकड़ा गया.
इस बेहद अजीबोगरीब जीव को ब्राजील के फर्नांडो डी नोरोन्हा आइलैंड से पकड़ा गया. इस जीव के बारे में किसी भी साइंटिस्ट को कोई जानकारी नहीं थी. ड्रैगनफिश प्रजाति के इस नए जीव के दांत चाक़ू से तेज हैं. साथ ही इसकी बॉडी भी काफी चमकीली है. दूर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे ये किसी मेटल से बना है. इस वजह से जब इसका नामकरण किया गया, तो इसके फीचर्स को ही ध्यान में रखा गया. इस जीव के माथे पर सींग भी मौजूद हैं. कोई भी इसे देखकर डर जाएगा.
अब मिली ये अनोखी जानकारी
इस जीव के मिलने के बाद इसकी जानकारी जुटाने में कई लोग लग गए. इस स्टडी के लीड ऑथर बारबरा विलरिंस ने कहा कि एंगलरफिश की ही तरह इस ड्रैगनफिश की बॉडी में ऐसे केमिकल होते हैं, जो इसके शरीर को चमकने में मदद करती है. इससे शिकार इसके तरफ आकर्षित हो जाता है और इसके नजदीक आ जाता है. चूंकि इसका आकार बल्ब की तरह लगता है इस वजह से इसका नाम Melanostomias dio रखा गया है.