समुद्र की गहराइयो ने निकला फिर एक राज़, इस दैत्याकार जीव को देख साइंटिस्ट्स भी हुए हैरान! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

समुद्र की गहराइयो ने निकला फिर एक राज़, इस दैत्याकार जीव को देख साइंटिस्ट्स भी हुए हैरान!

समुन्द्र में आजतक कई जीव-जन्तुओ की खोज की जा चुकी हैं जिसके बाद एक बार फिर आज तक

‘समुन्द्र’ इसकी गेहरिया जितनी ज़्यादा हैं उससे भी ज़्यादा गहरे हैं इसमें छिपे राज़. समुन्द्र में आजतक इंसान को कई ऐसे जीव मिल चुके हैं जिसकी खोज दुनिया में एकदम अलग मानी जाती हैं. लेकिन इसके बावजूद भी आज भी कई ऐसे जीव हैं जो इंसानी दुनिया और आँखों से छिपे हुए बैठे हैं. 
1688103890 sunlight through ocean surface aspot adobestock
कई साइंटिस्ट्स नए जीवों की खोज में लगे रहते हैं. ऐसी जगहों पर जीवों की खोज की जाती है, जहां अभी तक इंसान नहीं पहुंच पाए हैं. लेकिन किस्मत कभी कभी ही साथ देती है. हाल ही में एक शख्स के हाथ ऐसी प्रजाति लगी जिसे अभी तक कभी भी देखा नहीं गया था. ये बेहद अनोखा जीव समुद्र की गहराइयों ने पकड़ा गया.
1688103862 weird creature 1
इस बेहद अजीबोगरीब जीव को ब्राजील के फर्नांडो डी नोरोन्हा आइलैंड से पकड़ा गया. इस जीव के बारे में किसी भी साइंटिस्ट को कोई जानकारी नहीं थी. ड्रैगनफिश प्रजाति के इस नए जीव के दांत चाक़ू से तेज हैं. साथ ही इसकी बॉडी भी काफी चमकीली है. दूर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे ये किसी मेटल से बना है. इस वजह से जब इसका नामकरण किया गया, तो इसके फीचर्स को ही ध्यान में रखा गया. इस जीव के माथे पर सींग भी मौजूद हैं. कोई भी इसे देखकर डर जाएगा.
1688104169 media.zenfs
अब मिली ये अनोखी जानकारी
1688104143 1 pay pnmetalfish01
इस जीव के मिलने के बाद इसकी जानकारी जुटाने में कई लोग लग गए. इस स्टडी के लीड ऑथर बारबरा विलरिंस ने कहा कि एंगलरफिश की ही तरह इस ड्रैगनफिश की बॉडी में ऐसे केमिकल होते हैं, जो इसके शरीर को चमकने में मदद करती है. इससे शिकार इसके तरफ आकर्षित हो जाता है और इसके नजदीक आ जाता है. चूंकि इसका आकार बल्ब की तरह लगता है इस वजह से इसका नाम Melanostomias dio रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।