सात पुश्तों की जायदाद बेचकर भी नहीं खरीद पाएंगे ये शराब, अरबपति शहजादी की तरह सजाई जाती है बोतल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सात पुश्तों की जायदाद बेचकर भी नहीं खरीद पाएंगे ये शराब, अरबपति शहजादी की तरह सजाई जाती है बोतल

अपनी जेब और पसंद के हिसाब से लोग अपना ब्रांड चुनते हैं. लेकिन, अरबपतियों का शौक ही कुछ

शौक से बड़ी कोई चीज नहीं होती है। जब इंसान को किसी खास चीज का शौक लग जाता है तो फिर उसके लिए पैसा मायने नहीं रखता है। दारू पीने के शौकीन लोग भी अपनी पसंद की दारू के लिए कोई भी कीमत चुकाने  के लिए तैयार रहते हैं। वैसे तो दुनिया में एक से बढ़कर एक उच्च क्वालिटी की दारू मौजूद है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दारू के बारे में बताने जा रहे है जिसे दुनिया की सबसे महंगी दारू कहा जाता है।
1688021475 wine bottle
अब आप सोच रहे होंगे कि इस दारू में ऐसा क्या है जो इसे दुनिया की सबसे महंगी दारू कहा जाता है। वैसे तो पीने वालों के अपने शौक और पसंद होते हैं। शराब पीने वाले हर शख्स का अपना-अपना पसंदीदा ब्रांड भी होता हैं। मगर हम जिस दारू की बात कर रहे हैं उस दारू का तो नाम ही ‘द बिलिनेयर वोदका’ है। इसके नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस दारू की कीमत क्या होगी।
इस खास दारू को लियोन वेर्स नाम की एक कंपनी बनाती है। ‘द बिलिनेयर वोदका’ दुनिया की चुनिंदा जगहों पर ही मिलती है। इसकी एक बोतल की कीमत मात्र 3.7 मिलियन डॉलर है। इसे भारतीय रुपये में कंवर्ट करें तो ये रकम 30 करोड़ 36 लाख रुपये बैठती है। ‘द बिलिनेयर वोदका’ की एक बोतल खरीदने के लिए भारतीयों की सातों पुश्तों की जायदाद कम पड़ जाए।
1688021798 billionaire vodka 3 million
अगर आप सोच रहे हैं कि दुनिया की महंगी दारू होने की वजह से लोग इसे कम पीते होंगे, तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि पीने वाले इसे पीते हैं और दुनिया में इसके कद्रदानों की कोई कमी नहीं है। दरअसल, दारू सिर्फ पीने की नहीं बल्कि फील करने की चीज है और ये वोदका तो असलियत में ही दुनिया में सर्वश्रेष्ठ किस्म का है।
1688021503 shutterstock 1714681000 5eb1186601a41
वैसे तो इस खास और महंगी दारू को बनाने की प्रक्रिया बहुत ही खास है लेकिन आजतक इसे इसकी रेसिपी को सीक्रेट ही रखा गया है। कहा जाता है कि इस दारू को बनाने में यूज होने वाला पानी दुनिया का सबसे स्वच्छ पानी है। वहीं, इस पानी को करोड़ों रुपये के हीरे से साफ किया जाता है। इतना ही नहीं ‘द बिलिनेयर वोदका’ की पैकिंग की भी अलग ही बात है।
1688021845 untitled project (1)
‘द बिलिनेयर वोदका’ की बोतल को किसी अरबपति शहजादी की तरह सजाया गया होता है। इसे हीरे जड़े बोलत में पैक किया गया है, कंपनी इस वोदका की पैकिंग पर ही करोड़ों रुपये खर्च करती है। इस दारू की बोतल में ही हीरे-जवारत की भरमार होती है, जो इसे और भी ज्यादा स्पेशल बनाती है। इसलिए इसे दुनिया की सबसे महंगी शराब कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।