शौक से बड़ी कोई चीज नहीं होती है। जब इंसान को किसी खास चीज का शौक लग जाता है तो फिर उसके लिए पैसा मायने नहीं रखता है। दारू पीने के शौकीन लोग भी अपनी पसंद की दारू के लिए कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहते हैं। वैसे तो दुनिया में एक से बढ़कर एक उच्च क्वालिटी की दारू मौजूद है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दारू के बारे में बताने जा रहे है जिसे दुनिया की सबसे महंगी दारू कहा जाता है।
अब आप सोच रहे होंगे कि इस दारू में ऐसा क्या है जो इसे दुनिया की सबसे महंगी दारू कहा जाता है। वैसे तो पीने वालों के अपने शौक और पसंद होते हैं। शराब पीने वाले हर शख्स का अपना-अपना पसंदीदा ब्रांड भी होता हैं। मगर हम जिस दारू की बात कर रहे हैं उस दारू का तो नाम ही ‘द बिलिनेयर वोदका’ है। इसके नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस दारू की कीमत क्या होगी।
इस खास दारू को लियोन वेर्स नाम की एक कंपनी बनाती है। ‘द बिलिनेयर वोदका’ दुनिया की चुनिंदा जगहों पर ही मिलती है। इसकी एक बोतल की कीमत मात्र 3.7 मिलियन डॉलर है। इसे भारतीय रुपये में कंवर्ट करें तो ये रकम 30 करोड़ 36 लाख रुपये बैठती है। ‘द बिलिनेयर वोदका’ की एक बोतल खरीदने के लिए भारतीयों की सातों पुश्तों की जायदाद कम पड़ जाए।
अगर आप सोच रहे हैं कि दुनिया की महंगी दारू होने की वजह से लोग इसे कम पीते होंगे, तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि पीने वाले इसे पीते हैं और दुनिया में इसके कद्रदानों की कोई कमी नहीं है। दरअसल, दारू सिर्फ पीने की नहीं बल्कि फील करने की चीज है और ये वोदका तो असलियत में ही दुनिया में सर्वश्रेष्ठ किस्म का है।
वैसे तो इस खास और महंगी दारू को बनाने की प्रक्रिया बहुत ही खास है लेकिन आजतक इसे इसकी रेसिपी को सीक्रेट ही रखा गया है। कहा जाता है कि इस दारू को बनाने में यूज होने वाला पानी दुनिया का सबसे स्वच्छ पानी है। वहीं, इस पानी को करोड़ों रुपये के हीरे से साफ किया जाता है। इतना ही नहीं ‘द बिलिनेयर वोदका’ की पैकिंग की भी अलग ही बात है।
‘द बिलिनेयर वोदका’ की बोतल को किसी अरबपति शहजादी की तरह सजाया गया होता है। इसे हीरे जड़े बोलत में पैक किया गया है, कंपनी इस वोदका की पैकिंग पर ही करोड़ों रुपये खर्च करती है। इस दारू की बोतल में ही हीरे-जवारत की भरमार होती है, जो इसे और भी ज्यादा स्पेशल बनाती है। इसलिए इसे दुनिया की सबसे महंगी शराब कहा जाता है।