शरणार्थी बाप-बेटी की लाश मिली नदी किनारे, रोई पूरी दुनिया तस्वीर देखकर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शरणार्थी बाप-बेटी की लाश मिली नदी किनारे, रोई पूरी दुनिया तस्वीर देखकर

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर लोग बहुत भावुक भी

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर लोग बहुत भावुक भी हो रहे हैं। अमेरिका-मैक्‍सिको के बॉर्डर की यह तस्वीर है। इस तस्वीर ने सबका दिल अंदर से कचोट कर रख दिया है और साथ ही इस तस्वीर ने यह भी बता दिया है कि इंसान की जान इस दुनिया में कितनी ही मामूली है। 
आज के इस युग में शायद लोगों की जान से ज्यादा राजनीति और नीतियां बहुत अहम हैं। हम जिस तस्वीर की बात कर हरे हैं वह एक पिता और बेटी की है। पिता और बेटी पानी के रास्ते सीमा पार करना चाहते थे लेकिन पार तो नहीं कर पाए पर उनकी पानी डूबकर मौत जरूर हो गई। 

दोनों की लाश मिली रियो ग्रांडे नदी के तपर पर 

1561552355 1bae4s1
अमेरिका-मैक्सिको की सीमा पर रियो ग्रांडे नदी पर यह तस्वीर मिली है। इस तस्वीर को देखकर लोगों का दिल दहल चुका है। इस तस्वीर में जो लाश है वह साल्वाडोर के रहने वाले हैं। 

लाशों की संख्या सख्त नीति के कारण बढ़ी हैं

सीमा को लेकर अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने बहुत सख्त नीतियां कर दी हैं। इसकी वजह से शरणार्थी बेहतर जिंदगी जीनने के लिए सीमा पार कर रहे हैं जिसके लिए वह खतरनाक रास्तो से जाने के लिए मजबूर हो चुके हैं। 
शरणार्थियों की वकालत करने वालों ने सरकार को पहले ही आगाह कर दिया था कि अगर कानून उन्होंने सख्त किए तो लोगों की ज्यादा जानें जाएंगी। खबरों की मानें तो 2018 में सीमा के पास 282 लाशें मिलीं थीं। 

सीमा पार करने की कोशिश 2 साल की बेटी के साथ कर रहा था

सोशल मीडिया पर बाप-बेटी की यह तस्वीर बहुत वायरल हो रही है और इसे फोटो जर्नलिस्ट जूलिया ली डक ने लिया है। इस तस्वीर में जो शख्स है उसका नाम ऑस्कर अल्बर्टो मार्टिनेज है साथ में उसकी बेटी एंजी वैलेरिया मार्टिनेज जो 2 साल की थी। एल साल्वाडोर के रहने वाले दोनों थे। रियो ग्रांडे नदी से यह दोनों रविवार को तैर कर अमेरिका में घुस रहे थे और इसी दौरान उनकी मौत हो गई। 
1561552680 screenshot 13

पिता पर भरोसा था नन्हीं बांहों को 

इस तस्वीर को देखकर सबकी आंखें नम हैं। पिता ने अपनी बेटी को टी-शर्ट के अंदर घुसा रखा था और बेटी ने अपने छोटे से हाथों से पिता की गर्दन पकड़े हुए थी। 
1561552709 screenshot 14

मंत्री जी ने कहा, ऐसा ना करें प्लीज

साल्वाडोर के विदेश मामलों की मंत्री एलेक्जेंड्रा हिल भी इस तस्वीर को देखकर रो पड़ी और उन्‍होंने लोगों से अपील की वह देश को छोड़कर ना जाएं और सरकार का साथ दें।
1561552433 riogrande 150 1561546778
 उन्होंने कहा, हमारा देश एक बार फिर शोक में है। मैं आप सभी परिवारों से, माता-पिता से भीख मांगती हूं, कृपया अपनी जान जोखिम में न डालें। वहीं एल साल्वाडोर के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति नयिब बुकेले ने कथित तौर पर परिवार को आर्थिक मदद करने की पेशकश की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।