रेलवे फाटक के नीचे से बाइक निकालना शख्स को पड़ा भारी, पुलिस ने जड़ा जोरदार थप्पड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेलवे फाटक के नीचे से बाइक निकालना शख्स को पड़ा भारी, पुलिस ने जड़ा जोरदार थप्पड़

अक्सर लोग बंद रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से बाइक, साइकिल निकाल कर रेल ट्रैक पार करने लगते हैं।

आजकल लोग इतनी जल्दबाजी में रहते हैं कि अक्सर ही वो ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर देते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो जल्दी के चलते रेलवे क्रॉसिंग ही पार करने लगते हैं। ऐसे में आए दिन रेलवे क्रॉसिंग पर हादसों की खबरें सामने आती रहती है। लोग बंद रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से बाइक, साइकिल निकाल कर रेल ट्रैक पार करने लगते हैं जिसके चलते कई बार हादसे भी हो जाते हैं।
1688456113 5442a048 1b71 44d9 adb5 803acc3dab05
इसी कड़ी में अब एक नया वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक रेलवे फाटक के नीचे से बाइक निकालकर ट्रैक पार कर रहा होता कि तभी वहां पुलिस आ जाती है, उसके बाद पुलिसवाला उस शख्स के साथ कुछ ऐसा करता है जिसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली का है।
1688456120 barrier rookee commuters risking crosses railway crossing 67dd7ed4 ba8b 11e8 aa2b bfb0450a5721
रेलवे की तरफ से कई विज्ञापन और जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी लोग अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं। नियमों की धज्जियां उड़ाना तो जैसे लोगों ने आम बात बना ली है और इसके कई वीडियो इंटरनेट पर देखने को भी मिलते है। वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक जबरदस्ती अपनी बाइक रेलवे फाटक के नीचे से निकाल कर रेल ट्रैक पार करने की कोशिश करता है। ठीक उसी वक्त वहां रेल पुलिस पहुंच जाती है और उस युवक को वहीं रोकती है।

पुलिसवाला उस युवक के कुछ बात करता है और उसके बाद वो उसे अचानक एक जोरदार थप्पड़ जड़ देता है। इतना ही नहीं उसके बाद पुलिसवाला उस शख्स का सिर पकड़ जमीन में घसीटने लगा। मगर वो शख्स अपना सिर पुलिसवाले की पकड़ से निकाल लेता है जिसके बाद पुलिसवाला पैर से बाइक के अगले हिस्से को क्षतिग्रस्त करने लगता है। पुलिसवाले को ऐसा करता देख वो युवक जल्दी से रेलवे क्रॉसिंग से पीछे की तरफ चला जाता है और अपनी बाइक को भी पीछे करने लगता है लेकिन इस दौरान पुलिसवाला उसकी बाइक पर पैर से मारता रहता है।
1688456202 screenshot 1
1688456207 screenshot 2
1688456212 screenshot 3
1688456220 screenshot 4
1688456224 screenshot 5
1688456229 screenshot 6
बाइक वाले के पीछे और भी लोग थे और उन्हीं में से किसी ने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस के पीछे दूसरे लोग भी रेलवे क्रॉसिंग के अंदर साइकिल से तो कुछ लोग पैदल ही रेल ट्रैक पार कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कॉमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।