मुजरिमो के साथ बद से बदतर होता हैं हाल, कही निकाला आंखें और दिल तो कुछ यूँ हैं ये रूह कापने वाली जेल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुजरिमो के साथ बद से बदतर होता हैं हाल, कही निकाला आंखें और दिल तो कुछ यूँ हैं ये रूह कापने वाली जेल!

अपने सिर्फ जेल के बारे में आजतक सुना होगा की वहा क्या क्या होता हैं कैदी को किसी

आपने दुनिया की एक से एक खतरनाक जेलों के बारे में सुना होगा. अफ्रीका की गितारमा जेल (Gitarama Prison)में कैदियों को इस कदर पीटा जाता है कि उनकी मौत तक हो जाती. इसे धरती का नरक बोलते हैं. सीरिया की टैडमोर मिलिट्री जेल (Tadmor military jail)में कैदियों को गार्ड्स अनगिनत कोड़े मारते हैं. रस्सी से बांधकर लटका दिया जाता. प्रताड़ना से तंग आकर कैदी खुद मौत की भीख मांगते. कहीं लाशों के बीच कैदियों को रखा जाता है. मगर आज हम आपको इससे भी खूंखार जेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कैदियों ने ही दूसरे कैदियों की आंखें और दिल निकाल लिए. उसे जबरदस्‍ती जेलर को खिलाया.
1687681027 cell doors in tadmor prison syria private 1
मामला ब्राजील का है. यहां की ज्‍यादातर जेलों में ड्रग तस्‍करी करने वाले अपराध‍ियों की फौज है, जिनमें अक्‍सर टकराव होता रहता है. मगर 2017 में यहां की कई जेलों में कैदियों के दो गुट आपस में भ‍िड़ गए थे. अल्टामिरा जेल में प्राइमिरो कोमांडो दा कैपिटल (Primeiro Comando da Capital) और कोमांडो वर्मेल्हो (Comando Vermelho)ने एक दूसरे गुट के लोगों पर हमला कर दिया. 57 कैदियों की हत्‍या कर दी गई. इनमें से 39 कैदियों के सिर धड़ से अलग कर दिए गए थे. अनिसियो जेल में 4 जेल अफसरों की भी जान चली गई. इसे ब्राजील के इतिहास में सबसे हिंसक नरसंहार माना गया.
1687680951 images
इतने पागल हो गए कि…
1687681066 0614 brazil prisons
अफसरों के मुताबिक, जेल में ड्रग्स के कारोबार पर कब्जे को लेकर दंगा शुरू हुआ था. मगर एक गिरोह के कैदी इतने पागल हो गए कि दूसरे गिरोह के 13 कैदियों की आंखें निकाल ली. 2 कैदियों के दिल काट लिए. यहां तक क‍ि कैदियों ने एक आंख तत्‍कालीन जेलर जबरदस्‍ती खिलाई. यहां 4 अफसर भी मारे गए. अल्टामिरा जेल में 39 सिर धड़ से अलग पाए गए. सारे कैदियों के ही थे. दूसरे गिरोह के लोगों ने कैदियों की सेल में आग लगा दी.कैदियों को पुरानी कंटेनर इकाइयों रखा गया था और उसमें आग तेजी से फैल गई. हथ‍ियारों से गोलीबारी तक की. वह पूरे जेल को कब्‍जे में लेना चाहते थे तभी सुरक्षाकर्मी पहुंच गए और उनकी मंशा पर पानी फ‍िर गया.
सबसे खराब जेलें ब्राजील में
1687681095 c3abeb42b2c7d64444f55c7b76cbd16c (1)
बता दें कि ब्राजील की लगभग सभी जेलों को दुनिया की सबसे खराब जेलों में गिना जाता है. यहां हर जेल में क्षमता से कई गुना ज्यादा कैदी रखे गए हैं. इनमें से ज्यादातर ड्रग माफिया और ड्रग एडिक्ट हैं. इसल‍िए अक्‍सर संघर्ष होता रहता है. 1992 में साउ पाउलो की जेल में भारी दंगा हुआ था और तब 100 से ज्‍यादा कैदी मारे गए थे. यहां कैदी अक्‍सर जेलर को बंधक बना लेते हैं और सुरक्षाकर्मी उन्‍हें अलग करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।