डांस करते-करते फ्लोर पर गिरा बच्चा, फिर माँ की हरकत देख रह जायेंगे दंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डांस करते-करते फ्लोर पर गिरा बच्चा, फिर माँ की हरकत देख रह जायेंगे दंग

हमने हमेशा सुना हैं की माँ-बच्चे का रिश्ता बेहद ही अनमोल होते हैं लेकिन इस सामने आयी वायरल

हम हमेशा से एक बात सुनते आये हैं की माँ-बच्चे का रिश्ता सभी रिश्तो से बेहद ही अनमोल होता हैं। बच्चे पर कोई भी तकलीफ आने से पहले माँ को उसकी आशंका हो ही जाती हैं। माता-पिता ही बच्चों के सबसे पहले गुरु भी होते हैं। वह अपने बच्चों को हर एक अच्छी शिक्षा देते हैं और जीवन में आगे बढ़ने का सही मार्ग दर्शन भी दिखाते हैं। 
1676964792 untitled project (11)कई बार बच्चे अपने काम में असफल हो भी जाये तो ऐसे में यह माता पिता का फर्ज होता है कि वह उनका हौसला बढ़ाएं और उन्हें फिर से उठ खड़े होकर उस काम को करने की कोशिश करने के लिए अपने बच्चे को प्रोत्साहित करें। जो मां बाप अपने बच्चों के साथ ऐसा करते हैं उस बच्चे जीवन में आगे जाने से कोई रोक सकता हैं। आज बस हम आपको ऐसी ही एक मां से मिलाने जा रहे हैं।
डांस करते-करते फ्लोर पर गिरा बच्चा 
1676964362 untitled project (7)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमे एक बच्चा मस्ती में झूमता नज़र आ रहा हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा एक शादी के फंक्शन में डांस कर रहा है। वह बड़ी ही मस्ती और कॉन्फिडेंस में ‘दिल बहलता है मेरा, आपके आ जाने से’ गाने पर डांस करता है जिसे सोशल मीडिया यूज़र्स के काफी लाइक्स और प्रशंसा मिल रही हैं।
1676964408 untitled project (8)
हालांकि डांस करते हुए वह बच्चा बीच में जमीन पर गिर पड़ता है। लेकिन तभी उसकी मां यह देखती है तो कुछ ऐसा करती है जिससे बच्चे का आत्मविश्वास चुटकियों में लौट आता है। दरअसल बच्चे को गिरता देख तुरंत ही उसकी मां उसे उठाने पहुंच जाती है। और बस फिर इसके बाद वह खुद भी बच्चे के साथ डांस करना शुरू कर देती है।
1676964538 untitled project (9)
जिससे बच्चे को उसका गिरना तो याद रहता ही नहीं हैं बल्कि बच्चे को प्रोत्साहन भी मिलता है और वह भी सब भूल के डांस करने लगता है। “यदि मैं बीच में नहीं आती तो शायद बच्चा शर्मिंदा होकर एक जगहा उदास बैठ जाता। लेकिन मैंने बीच में आकर उसका हौसला बढ़ाया। उसे समझाया कि हार और जीत जीवन का हिस्सा है। हम बार-बार गिरकर ही संभलना सीखते हैं। और वैसे भी किसी ने कहा है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है”।
माँ की हो रही हैं जमकर प्रशंसा 
1676964684 untitled project (10)
इस वायरल वीडियो को देख लोग वीडियो में देखी गयी माँ की काफी प्रशंसा कर रहे हैं दोनों माँ-बेटे का ये जज़्बे वाला डांस लोगो के बीच खूब वायरल होता नज़र आ रहा हैं। इनकी प्रशंसा करते हुए एक यूज़र ने लिखा, “मां जैसा कोई नहीं होता।” तो वही दूसरे ने कहा, “मां हमारी सबसे अच्छी मार्गदर्शक होती है।” फिर एक और कमेंट आता है “मां ने अपने बच्चे के साथ बहुत ही सही काम किया। हमें ऐसे ही बच्चों को हर मोड़ पर प्रोत्साहित करते रहना चाहिए”। और बस इसी तरह कई लोग इस मां की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के आप भी इस वीडियो पर एक नज़र डालिये। 
माँ-बेटे का वायरल वीडियो 

भयी इस वीडियो को देख तो कोई भी इसी तरह इस माँ-बेटे की जोड़ी की प्रशंसा करेगा ही करेगा और सच कहा हैं किसी ने की बच्चे की पहली दोस्त और शिक्षक उसकी माँ ही होती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।