वायरल वीडियो: मासूम बच्चे को हुआ क्लासमेट से 'प्यार', टीचर से बोला- "अरे मुझे वही अच्छी लगती है सबसे ज्यादा" - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वायरल वीडियो: मासूम बच्चे को हुआ क्लासमेट से ‘प्यार’, टीचर से बोला- “अरे मुझे वही अच्छी लगती है सबसे ज्यादा”

लड़का अपनी लड़की दोस्त के साथ सीट पर बैठना चाहता था। लेकिन लड़की ने उसको अपने साथ बैठने

आजकल सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों के तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। कभी किसी में बच्चे फनी चीजें करते दिखते हैं तो कभी में अपनी क्यूटनेस से लोगा का दिल जीत लेते हैं। हालांकि आजकल बच्चों के ऐसे भी कई वीडियो देखने को मिलते है जिसे देखकर हर किसी के मुंह से सब एक ही बात निकलती है कि “यार इस उम्र में तो हमें इतना कुछ मालूम भी नहीं था, लेकिन आजकल के बच्चे तो सब जानते हैं।”
1688459024 screenshot 8
आजकल के बच्चें तो इतना ज्यादा एडवांस हो गए है कि उन्हें प्यार शब्द अच्छी तरह से समझ आने लगा है। अब ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिस देखकर लोगों हैरान तो हैं ही साथ-साथ वो अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहे हैं। इस वीडियो में एक स्कूल बॉय अपनी गर्ल क्लासमेट के साथ बैठने की जिद्द करता दिखाई दे रहा है।
1688458996 350719209 2284498758420679 2751247507825208405 n
दरअसल, स्कूल में एक लड़का दोस्त अपनी लड़की दोस्त के साथ सीट पर बैठना चाहता था लेकिन उसकी दोस्त ने उसे अपना साथ बैठने नहीं दिया। इस बात पर गुस्सा होकर उस लड़के ने उसको दांत से काट लिया। ऐसे में जब ये मामला उनकी क्लास टीचर के पास पहुंचा। तब टीचर ने बच्चे से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो लड़के ने कहा, “वह बैठने नहीं दे रही थी अपनी सीट पर मुझे।”

टीचर से बच्चे की बात के दौरान का ही वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बच्चे की बात सुनकर टीचर उससे कहती है कि आप कहीं और बैठ जाते। इस पर बच्चा कहता है कि “अरे मुझे वही अच्छी लगती है सबसे ज्यादा।” 5 साल के बच्चे की ये बात सुनकर टीचर भी हंसने लगते हैं। बच्चे का ये क्यूट वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है और बच्चे की क्यूटनेस के दीवाने हो गए है और वीडियो पर खूब कॉमेंट कर रहे हैं।
1688459148 screenshot 1
1688459166 screenshot 9
1688459172 screenshot 10
1688459182 screenshot 2
1688459188 screenshot 3
1688459193 screenshot 4
1688459199 screenshot 5
1688459205 screenshot 6
1688459212 screenshot 7
टीचर के साथ-साथ इस बच्चे की मासूमियत ने सोशल मीडिया यूजर्स का भी दिल जीत लिया है। वीडियो को अबतक इंस्टाग्राम पर हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और वीडियो पर धड़ाधड़ कॉमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘लड़की को भी दिखाना चाहिए था यार।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘बच्चे बहुत मासूम होते।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘इस उम्र में तो हम नाक साफ कर रहे होते थे।’ तो एक और यूजर ने कहा, ‘बचपन का प्यार मेरी भूल नहीं जाना रे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।