देखते ही देखते कार ने बदल लिया अपना रंग, सफ़ेद से बन गई काली, आप भी कर सकेंगे सवारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देखते ही देखते कार ने बदल लिया अपना रंग, सफ़ेद से बन गई काली, आप भी कर सकेंगे सवारी

आपको बता दे बीएमडब्ल्यू iX इलेक्ट्रिक कार में इनोवेटिव पेंट स्कीम कलर चेंज का ऑप्शन दिया है। जिसमे

सोशल मीडिया पर आपने गिरगिट के रंग बदलते हुए कई वीडियो देखें होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसी कार को रंग बदलते हुए देखा है? हो सकता है आपमें से ज्यादातर लोग इस सवाल का जवाब हां भी दे, क्योंकि हॉलीवुड की फिल्मों में ऐसा होते हुए देखा गया है। अब हाल ही में सोशल मीडिया और सभी जगहों पर एक ही कार के चर्चे हो रहे है। इस कार ने एक तरफ सभी को हैरान कर दिया है वहीं दूसरी तरफ इस कार को विज्ञान के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है। 
1688199915 untitled project
इसके कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर भी देखे जा रहे है। रिपोर्ट के अनुसार बताया जा है कि इस कार में आपको अभी सिर्फ दो रंग में बढ़ाने का ऑप्सन मिल रहा है। जानकारी के अनुसार इस कार को बनने वाली कंपनी का नाम बीएमडब्ल्यू है, जो जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी है। इस कार को पिछले साल कंपनी ने लांच किया था, जिसमें उन्होंने इस कार के रंग बदलने वाली बात को सभी के सामने लाया था। 
1688199952 untitled project (1)
आपको बता दे बीएमडब्ल्यू iX इलेक्ट्रिक कार में इनोवेटिव पेंट स्कीम कलर चेंज का ऑप्शन दिया है। जिसमे एक खास तकनीक का इस्तेमाल हुआ है, जो 1 बटन क्लिक होते ही रंग बदल देता है। 
कैसे बदलता है इस कार का रंग
बीएमडब्ल्यू की सभी iX इलेक्ट्रिक कार रंग बदलने वाली कार देखते ही देखते ही देखते अपना रंग बदल देती है। कार के अंदर एक स्विच होता है जो रंग को काला या सफेद कर सकता है। चुने गए विकल्प के आधार पर कार की सतह या तो काले या सफेद रंग को कार के ऊपरी साथ पर ला देगी। 
1688200004 untitled project (2)
एक व्यक्ति अपने व्यक्तित्व के आधार पर कार और उसका रंग चुन सकता है। किसी के मूड के अनुसार रंग बदलने का विकल्प है या यदि दो लोग गाड़ी चला रहे हैं, तो अपनी-अपनी पसंद के अनुसार रंग चुनने का विकल्प है, तो अनुभव को और बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।