भैंसे ने शेरनी को दिलाई बन्दर जैसी गुलाटी, उठा-उठाकर ऐसे पटका की नहीं रही कोई रानी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भैंसे ने शेरनी को दिलाई बन्दर जैसी गुलाटी, उठा-उठाकर ऐसे पटका की नहीं रही कोई रानी!

हाल ही में एक वीडियो सामने आया हैं जिसे देख कर अगर आप भी अबतक शेर और शेरनी

Buffalo hit lioness video: शेर, जिसे जंगल का सबसे खूंखार जीव, जंगल का राजा, और साथ ही वो जानवर जिसके सामने पड़ने से दूसरे जीव डरते हैं. पर वो डरता है अपनी रानी यानी शेरनी से जी हाँ शेर भी किसी से अगर डरता हैं तो वो हैं उसकी भी रानी यानि शेरनी. शेरों की तुलना में शेरनियां ज्यादा खतरनाक मानी जाती हैं. 
1685785642 to save the companion the buffalo clashed with the lion
झुंड के लिए वही शिकार भी करती हैं. पर सोचिए कि इतनी खतरनाक शिकारी से कोई जीव किसी खिलौने की तरह व्यवहार करने लगे तो क्या आपको यकीन होगा? नहीं ना….!बेशक यकीन कर पाना मुश्किल है क्योंकि शायद ही कोई ऐसा जीव होगा जो शेर या शेरनियों (Buffalo attack lioness) के सामने खड़ा होने की हिम्मत दिखाएगा. लेकिन आपको ये सुनकर और भी हैरानी होगी की ऐसा एक भैंसे ने कर दिखाया है.
1685785681 main qimg 8029c7cc3a67010a2011f3699ba445a2 lq
जंगल और जंगली जनवरों की दुनिया से जुड़े कुछ ऐसे हैरान करने वाले वीडियोज जिन्हें देखकर आपको पता चलता है कि जंगल की हकीकत सिर्फ वो नहीं है जो फिल्मों में दिखाई जाती है. बल्कि वो हैं जो वहां पर अपनी ताकत दिखा जाये। आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, उसे देखकर आपको पता चल जाएगा कि शेर-शेरनी का सबसे ताकतवर जीव होने का दावा जो फिल्मों में किया जाता है, वो पूरी तरह सही नहीं है. कभी कभी इनके सामने भी पासा पलट जाता हैं. इस वीडियो (Lioness Buffalo video) में एक शेरनी को, भैंसे ने ऐसी पटखनी दी कि उसे दिन में तारे दिखने लगे.
भैंसे ने दिया शेरनी को पटक

ट्विटर अकाउंट @Figensport पर हाल ही में शेयर किए गए इस वीडियो में दो-तीन भैंसे एक ही जगह पर मौजूद दिख रहे हैं. वहां एक शेरनी भी है जो एक भैंसे पर हमला करने की फ़िराक से उसके पास आती हैं कि तभी उसका खुद का ही पासा पलट जाता हैं। शायद वो भैंसा शेरनी से डरा हुआ है या फिर घायल है, इसलिए ना ही वार कर पा रहा है और ना ही वहां से भाग पा रहा है. पर तभी वहां उस भैंसे का एक साथी आ जाता है. वो शेरनी पर हमला करता है और सींघ से ऐसा वार करता है कि शेरनी हवा में बंदर की तरह गुलाटियां मारने लगती है. ये मंज़र जितना चौका देने वाला था उससे भी ज़्यादा अविश्वसनीय था। भैंसा शेरनी को बार-बार उठाकर पटक देता है और वो कुछ नहीं कर पाती बस खुद उनका शिकार हो बैठती हैं। 
वीडियो हो रहा है तेज़ी से वायरल
1685785784 screenshot 4
1685785791 screenshot 5
बता दे कि इस वीडियो को अबतक पूरे 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि वो वॉटर बफलो है जो बेहद शक्तिशाली होती हैं. एक ने कहा कि इंसानों की तरह जानवरों में भी एक निडर होता है जो मौके पर कठिनाई का सामना करता है. एक ने कहा कि इस वीडियो को देखकर ये सबक मिलता है कि अगर आप वफादार लोगों से घिरे हों तो आपको वो मुश्किल समय में बचा लेते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।