आज हर जगहों पर आप बदलते समय का प्रभाव देखे सकते है। पहले जब सब सो कर उठते थे, तो अपने से बड़े को प्रणाम करना उनका पहला काम होता था, लेकिन आज उसकी जगह गुड मोरिंग जैसे शब्दों ने ले लिया है। पहले जब किसी के पास मोबाईल आदि नहीं होते थे, तो लोग आपस में बात करके ज्यादा समय एक साथ बिताते थे, लेकिन आज सब अपने दिन का ज्यादा समय अपनों की जगह अपने मोबाईल को दे रहे है। अजा की खबर में भी कुछ एक ऐसा ही देखे को मिला है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसने सभी को सोचने को मजबूर कर दिया है। अपनी ही शादी में एक दुल्हन स्टेज पर जाने से मना कर देती है, वजह शायद आपको भी थोड़ा सोचने पर मजबूर कर सकता है। शादी का कुछ ही समय ही बचा हुआ था कि दुल्हन स्टेज पर जाने से इनकार कर देती है। आप खुद भी वीडियो में इस लड़की के नखरे को देख सकते है।
वीडियो में आप खुद देख सकते है कि सब कुक्छ सही चल रहा था लेकिन लड़की यह कहते हुए स्टेज पर जाने से मना कर देती है कि वाले ने सही गाना नहीं बजाया है। बीच रस्ते में ही रुक कर लड़की कहती है “इसने स्टार्टिंग से बजाया है’ इतना ही नहीं वो सही काउंटर भी बता रही है, फिर भी जब गाना नहीं बज पाता तो वो गुस्से में कहती है, मैं स्टेज पर नहीं जाऊंगी”। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। साथ ही वीडियो को देखने वालों की संख्या एक लाख होने के करीब है।
अब वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या 4 हजार से अधिक हो चुकी है। वीडियो जब सोशल मीडिया पर तेजी से सामने आया तो कुछ यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया। एक यूजर लिखता है “1मिनट 18 सेकंड में कौन-सा बदलाव अजयेगा जीवन में”। एक और लिखता है “मैं नहीं जाऊंगी तो मत जाओ लेकिन सॉन्ग पहले ही एडिट कर के रख लो 1 मिनट 18 सेकंड से”।