शादी में दुल्हन ने किया स्टेज पर जाने से मना, वजह जान आप भी बोल सकते है 'वक्त बदल रहा है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी में दुल्हन ने किया स्टेज पर जाने से मना, वजह जान आप भी बोल सकते है ‘वक्त बदल रहा है’

वीडियो में आप खुद देख सकते है कि सब कुक्छ सही चल रहा था लेकिन लड़की यह कहते

आज हर जगहों पर आप बदलते समय का प्रभाव देखे सकते है। पहले जब सब सो कर उठते थे, तो अपने से बड़े को प्रणाम करना उनका पहला काम होता था, लेकिन आज उसकी जगह गुड मोरिंग जैसे शब्दों ने ले लिया है। पहले जब किसी के पास मोबाईल आदि नहीं होते थे, तो लोग आपस में बात करके ज्यादा समय एक साथ बिताते थे, लेकिन आज सब अपने दिन का ज्यादा समय अपनों की जगह अपने मोबाईल को दे रहे है। अजा की खबर में भी कुछ एक ऐसा ही देखे को मिला है। 
1684760891 bina marriage demo 10 07 2019
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसने सभी को सोचने को मजबूर कर दिया है। अपनी ही शादी में एक दुल्हन स्टेज पर जाने से मना कर देती है, वजह शायद आपको भी थोड़ा सोचने पर मजबूर कर सकता है। शादी का कुछ ही समय ही बचा हुआ था कि दुल्हन स्टेज पर जाने से इनकार कर देती है। आप खुद भी वीडियो में इस लड़की के नखरे को देख सकते है। 

वीडियो में आप खुद देख सकते है कि सब कुक्छ सही चल रहा था लेकिन लड़की यह कहते हुए स्टेज पर जाने से मना कर देती है कि वाले ने सही गाना नहीं बजाया है। बीच रस्ते में ही रुक कर लड़की कहती है “इसने स्टार्टिंग से बजाया है’ इतना ही नहीं वो सही काउंटर भी बता रही है, फिर भी जब गाना नहीं बज पाता तो वो गुस्से में कहती है, मैं स्टेज पर नहीं जाऊंगी”। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। साथ ही वीडियो को देखने वालों की संख्या एक लाख होने के करीब है। 
1684760955 untitled project (93)
अब वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या 4 हजार से अधिक हो चुकी है। वीडियो जब सोशल मीडिया पर तेजी से सामने आया तो कुछ यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया। एक यूजर लिखता है “1मिनट 18 सेकंड में कौन-सा बदलाव अजयेगा जीवन में”। एक और लिखता है “मैं नहीं जाऊंगी तो मत जाओ लेकिन सॉन्ग पहले ही एडिट कर के रख लो 1 मिनट 18 सेकंड से”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।