अपनी शादी को हर कोई खास बनाना चाहता है और अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या कर जाते है। इसलिए अपनी वेंडिग फंक्शन के लिए तरह-तरह की व्यवस्थाएं करवाते हैं, इतना ही नहीं वो अपने दोस्तों को भी अपनी शादी के लिए खास तैयार होकर आने से लेकर अलग-अलग टास्क भी देते है। कभी-कभी शादी करने वाले जोड़ों की डिमांड इतनी पेचीदा होती है कि उन्हें सुनकर लोगों को होश उड़ जाते हैं।
हाल ही में कुछ ऐसा ही एक दुल्हन ने किया। इस दुल्हन ने अपनी ब्राइड्समेड बनने वाली सभी दोस्तों के सामने एक ऐसी अजीबो-गरीब शर्त रख दी, जिसे सुनकर सब शॉक्ड हो गए। लड़की ने जो डिमांड अपनी दोस्तों के सामने रखी, उसे सुनकर हर कोई धर्मसकंट में ही पड़ गया। उसकी डिमांड को पूरा करने से अच्छा कुछ ने तो शादी में आने से ही इंकार कर दिया। इस लिस्ट में उसके भाई की गर्लफ्रेंड भी शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया अकाउंट रेडिट पर हाल ही में एक दुल्हन से जुड़ा किस्सा चर्चा में है जिसे उसके अपने भाई ने ही शेयर किया है। उसके भाई ने बताया कि उसकी बहन की दिसंबर में शादी है और उसने उसकी गर्लफ्रेंड को भी अपनी शादी में ब्राइड्समेड बनने को कहा था। इस बात को सुनकर पहले तो उसकी गर्लफ्रेंड बहुत खुश थी।
मगर फिर दुल्हन ने शादी से पहले अपनी सभी ब्राइड्समेड के सामने एक चौंकाने वाली शर्त कर दी है, उसने सभी को अपनी भौं पर टैटू बनाने को कहा है। जी हां आपने सही सुना, दुल्हन ने अपनी शादी के लिए अपनी सभी ब्राइड्समेड के सामने आईब्रोज पर टैटू बनवाने की शर्त रखी है। शख्स ने बताया कि उसकी बहन का नाम मेगन है जिसने उसकी गर्लफ्रेंड रोजी को भी आईब्रो पर टैटू करवाने के लिए कहा।
मेगन के भाई ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड इस चीज के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी। इतना ही नहीं उसकी बहन ने अपनी दोस्तों को बिना बताए ही उनके लिए जुलाई में टैटू की अपॉइमेंट भी बुक करा ली थी। रोजी की आईब्रो काफी खूबसूरत है लेकिन सिर्फ मेगन की खुशी के लिए वो उन्हें टैटू के रंग का करने के लिए भी तैयार हो गई थी।
ऐसे में उस शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की तरफ से अपनी बहन से बात की। लेकिन मेगन बिल्कुल भी नहीं मानी। वो चाहती है कि उसकी सारी ब्राइड्समेड उसकी शादी में आईब्रो पर टैटू बनवाकर आए। ऐसे में मेगन की जिद्द को देखते हुए रोजी ने अब उसकी शादी में ना आने का फैसला कर लिया है। वहीं, इंटरनेट पर दुल्हन की इस अतरंगी शर्त की कहानी काफी वायरल हो रही है और लोग उसे खूब ट्रोल भी कर रहे हैं।