शादी कर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे ही थे दूल्हा-दुल्हन, की बीच पूजा में ही दुल्हन उठा ले गए बदमाश! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी कर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे ही थे दूल्हा-दुल्हन, की बीच पूजा में ही दुल्हन उठा ले गए बदमाश!

शादी एक ऐसा बंधन हैं जो एक बार बंध जाये तो फिर जन्मो-जन्मो का साथ हो जाता हैं।

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर दूल्हा-दुल्हन मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने गए थे. दोनों की शादी एक दिन पहले ही हुई थी. दोनों मंदिर में दर्शन कर ही रहे थे कि उसी समय हथियार से लैस बदमाश वहां पर आ गए. बदमाशों ने हमला कर दिया और वह दुल्हन को उठाकर ले गए. इस मामले दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्षों ने सुभाष नगर थाने में केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है.
एक दिन पहले ही हुई थी दोनों की शादी
1687674439 wedding 6154519 1280
दोनों  की शादी एक दिन पहले ही बड़े धूमधाम से हुई थी. दोनों के परिवार में काफी खुशी का माहौल था. रीतिरिवाज के अनुसार दूल्हा-दुल्हन मंदिर में धोक लगाने के लिए शादी के अगले ही दिन पहुंचे थे. इसी दौरान वहां पर बदमाश आ पहुंचे और दुल्हन को उठाकर फरार हो गए. पति रवि नायक ने बताया कि ‘‘शुक्रवार को मेरी शादी हुई थी. इस दौरान हमारे साथ मारपीट भी की और बाद में मेरी दुल्हन को वह उठा ले गए और अब तक उसका कोई पता नहीं चला है. इसलिए हम थाने में न्याय की गुहार लगाने के लिए आए हैं”.
रवि का पड़ोसी बोला- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
1687674451 dulha dulhan rental sherwani and jewelry price
दूसरी तरफ पड़ोसी ईश्वर ने कहा कि रवि नायक का फोन आया था कि कृषि उपज मंडी में धोक देने के बाद तीन बदमाश धारदार हत्यारों के साथ आए और दुल्हन का अपहरण करके ले कर गए. इस पर पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया मगर अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
1687674467 indian wedding tradition
सुभाष नगर कार्यवाहक थाना प्रभारी जगदीश मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के कृषि उपज मंडी में स्थित सगस जी के मंदिर में जोड़े की धोक देने के लिए रेणु उर्फ योगिता नायक अपने पति रवि और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ गई थी. इस दौरान स्कूटी सवार अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर अपने साथ ले गए.
1687674489 wedding viral video
इस मामले में परिजनों ससुराल पक्ष ने दीपक नामक व्यक्ति को शक के संदेह में आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वही विवाहिता की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है.
पुलिस को प्रेम-प्रसंग का संदेश
1687674520 knocksense 2f2022 11 2fcb7ba89d aec0 46ee 9caa 1dec85ae0b96 2flkopolice
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को शक है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला भी हो सकता है. परिवार ने भी एक युवक को नामजद करवाया है. शादी के अगले ही दिन दुल्हन का अपहरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।