दूल्हा-दुल्हन ने 'खुला है मेर पिंजरा' गाने पर किया गर्दा उड़ानें वाला डांस, यूजर्स बोले 'पुरे 36 के 36 मिल रहे है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दूल्हा-दुल्हन ने ‘खुला है मेर पिंजरा’ गाने पर किया गर्दा उड़ानें वाला डांस, यूजर्स बोले ‘पुरे 36 के 36 मिल रहे है’

कैमरा चालू था सब एक जगह पर खड़े हो कर होने वाले पति-पत्नी का वीडियो बना रहे थे।

पहले जब किसी की शादी होती थी तो कैमरा आदि न होने के कारण उनकी यादे बस लोगों के दिल दिमाग में ही रहता था, लेकिन आज सभी चीजे होने पर हम यादो को एक मेमोरी कार्ड में जमा करके रख लेते है और फिर जब मन करे तब हम उनको देख लेते है। हाल ही में एक शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है कैमरा चालू था सब एक जगह पर खड़े हो कर होने वाले पति-पत्नी का वीडियो बना रहे थे। इस वीडियो को देखने के बाद सभी बस ये बोल रहे है दूल्हा और दुल्हन के पुरे 36 के 36 मिल रहे है। 
1679836250 uythgfdc
हर किसी का सपना होता है की उसकी बीवी ऐसी मिले जो उसके सभी चीजों को समझती हो। इस वीडियो को देखे के बाद आपको तो इतना यकीन जरूर हो जायेगा कि ऊपर वाला जोड़ी बड़ी समझदारी से बनता है। वायरल वीडियो एक दूल्हा-दुल्हन की अपनी शादी का है जहां उन्होंने ऐसा डांस किया जो अब सोशल मीडिया पर चर्चे को टॉपिक बना रही है। 
1679836223 jh
डांस करने के लिए भी दूल्हा-दुल्हन ऐसे गाने का चुनाव करते है जो फिल्म ‘जोरू का गुलाम’ का ‘खुला है मेर पिंजरा’ है। इस गाना को सुनते ही दूल्हा का तो खुसी का ठिका नहीं रहता है वो बड़ी तेजी के साथ हवा में उछाल कर डांस करने लगता है। 
वीडियो में किसी को पैसे उड़ाते हुए भी देखा जा रहा है दूल्हा का हाई जोस देखकर ऐसा लगा रहा है कि वो किसी दूसरे की शादी में आया हो। अब ये वीडियो सीसीएल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम अकॉउंट smart_graphics99 से शेयर किया गया है। 
1679836185 uytuu capture
वीडियो को देखने वालों की संख्या 25 लाख के पार है वहीँ बहोतो यूजर ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। वीडियो पर कमेंट करने वाले भी खूब लिख रहे है “क्या गजब डांस किया है यार दूल्हा’। एक और यूजर लिखता है “गजब के डांस स्टेप”। एक और यूजर लिखती है “मेरा ये दिन कब आएगा यार”। एक और लिखता है ‘पुरे 36 के 36 मिल रहे है’। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।