दूल्हा-दुल्हन ने मेहमानों से मांगा ‘शादी का खर्च’-Bride And Groom Asked For 'Wedding Expenses' From The Guests
Girl in a jacket

दूल्हा-दुल्हन ने मेहमानों से मांगा ‘शादी का खर्च’, वेडिंग कार्ड देख भड़के लोग

strange wedding card

आजकल शादियां काफी महंगी होती है। यदि शादी में सिर्फ खास रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाया जाएं तो भी कपड़े, गहने और अन्य चीज़ों में ये खर्चा लाखों तक पहुंच जाता है। हालांकि आमतौर पर शादियों में होने वाले खर्चे लड़का और लड़की के घरवाले ही उठाते हैं, पर अब एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दूल्हन ने मेहमानों से ही शादी का खर्चा मांग लिया। ये सुनने में काफी अजीब लग रह होगा लेकिन ऐसा मामला अब चर्चा में बना हुआ है।

strange wedding card

शादी का कार्ड हो रहा वायरल

बता दें, अपनी शादी में दूल्हन ने जिन मेहमानों को न्‍योता भेजा, उनसे ही पैसे मांग ल‍िए। इसमें साफ ल‍िखा क‍ि अगर शादी में आना है तो साथ में 200 डॉलर यानी तकरीबन 16 हजार रुपये देकर जाना। ये कहानी सोशल मीडिया पर एक मह‍िला ने शेयर की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने लिखा है, ‘मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक की शादी हो रही है और वह अपने मेहमानों से शादी में शामिल होने के लिए चार्च ले रही है। मैं हमेशा से जानती थी कि उसे कम पैसे खर्च करना पसंद है, लेकिन ये तरीका देखकर मैं हैरान रह गई’।

strange wedding card

ये ही नहीं दुल्‍हन ने न्‍योते में तीन विकल्‍प भी रखे थे। पहला की अगर आप शादी में शामिल होंगे तो आपको 65 डॉलर देना होगा। दूसरा आप चाहें तो सिर्फ समारोह में भाग ले सकते हैं और तीसरा चाहें तो नहीं भी आ सकते हैं।

इनविटेशन में नहीं लिखा था शुल्क

इनविटेशन में ये नहीं ल‍िखा गया है क‍ि शुल्‍क असल में कितना है। लेकिन बाद में पता चला क‍ि इसमें भोजन, संगीत, सजावट और समारोह स्‍थल का खर्च शामिल है। अगर मेहमान कार्यक्रम स्थल पर रुकना चाहते हैं तो उन्हें प्रति रात लगभग 100 डॉलर का भुगतान करना होगा। रात में खाने के ल‍िए और भी पैसे देने होंगे यानी कुल मिलाकर 200 डॉलर का भुगतान करना होगा।

strange wedding card

 

शुल्क के साथ गिफ्ट की भी मांग

बता दें, ये ही काफी नहीं था कि दूल्हन में शादी में आने वाले मेहमानों के लिए गिफ्ट के नियम भी निकाल दिए। उसमें ल‍िखा था 50 डॉलर से कम का ग‍िफ्ट लेकर न आएं। मह‍िला ने कहा, ऐसे तो उस शादी में जाने पर कम से कम 300 डॉलर यानी 25 हजार रुपये का खर्च आएगा। यह जानने के बाद बहुत से मेहमान नाराज हो गए। वहीं, कई लोगों ने इस इनविटेशन के बाद सोशल मीडिया पर ही नाराजगी जताई और आने से इनकार कर‍ दिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।