IPL मैच में लड़के ने मचा दिया धूम, चीयरलीडर्स भी बनी डांस की दीवानी, यूजर्स बोले 'मजा, मजा ब्रो' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL मैच में लड़के ने मचा दिया धूम, चीयरलीडर्स भी बनी डांस की दीवानी, यूजर्स बोले ‘मजा, मजा ब्रो’

इसमें सीएसके की चीयरलीडर्स को बाड़ के पीछे खड़ा दिखाया गया है। जब वे नाच रहे होते हैं,

इंडियन प्राइमर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन में अब तक कई हैरान कर देने वाले पल और रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। ऐसे कई पलों के साथ, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मैच के पहले के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। वायरल वीडियो में सीएसके की चीयरलीडर्स दर्शकों में से एक शख्स के डांस स्टेप्स की नकल करती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @mr_idiot_kizhor ने शेयर किया है। इसमें सीएसके की चीयरलीडर्स को बाड़ के पीछे खड़ा दिखाया गया है। जब वे नाच रहे होते हैं, तो दर्शकों में से एक आदमी उठता है और उनके साथ झूमता है। जब चीयरलीडर्स उसे नोटिस करती हैं तो वह आदमी की तरह डांस करने लगती हैं। पोस्ट के कैप्शन में इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “जब चीयरलीडर्स आपके पीछे आती हैं, इन हसीनाओं के साथ अकेले वाइबिंग”। 
वीडियो देखें:

इस पोस्ट को 30 अप्रैल को शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 11 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। शेयर को कई लाइक्स और कमेंट्स भी मिले हैं। वैसे आपको बता दें कि इस साल के आईपीएल मैचों में काफी ऐसी घटना देखने को मिली है जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली है। इन सभी के बीच सबसे ज्यादा नाम कमाने वाली वीडियो गौतम गंभीर और विराट कोहली का बहस बनी हुई है।
कमेंट्स यहाँ देखें:
1684157828 tf
एक लिखता है “इसको कभी इसकी गली की लड़की ने भाव नहीं दिया होगा आज भाई को विदेशी डेरे”। एक और लिखता है “रूसी का चक्कर बाबू भैया”। एक और लिखता है “इतना कॉन्फिडेंस तो चाइए”। एक अन्य और लिखता है “जब आम आदमी कोरियोग्राफर बन जाता है”। एक लिखता है “लड़कियों को इम्प्रेस करता बालक”। एक यूजर और लिखता है “लगता है पूरा स्टेडियम चीयरलीडर्स से भर गया है”। एक लिखता है “मजा, मजा ब्रो”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।