बायोपिक 'संजू' का हुआ टीजर रिलीज, ड्रग्स से लेकर अफेयर तक इस तरह दिखेगा संजय दत्त की ज़िंदगी का हर पहलू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बायोपिक ‘संजू’ का हुआ टीजर रिलीज, ड्रग्स से लेकर अफेयर तक इस तरह दिखेगा संजय दत्त की ज़िंदगी का हर पहलू

NULL

इस साल की सबसे अवेटेड फिल्म और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ का पहला टीजर रिलीज हो गया है। संजय दत्त का किरदार इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर निभा रहे हैं। आज मुंबई में पूरे स्टारकास्ट की मौजूदगी में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। बता दें कि फिल्म का टीजर काफी शानदार है।

2 378

संजय दत्त और रणबीर कपूर के दोनों के ही फैंस के लिए यह फिल्म का टीजर किसी तोहफे से कम नहीं होगा। संजय दत्त के ड्रग्स विवाद से लेकर अफेयर सब कुछ इस ट्रेलर में दिखाई देगा।

3 296

आपकी जानकारी केलिए बता दें कि मेकर्स ने यह फिल्म बनाने से पहले संजय दत्त से एक पेपर पर पहले साइन कराया गया था ताकि इस फिल्म में उनकी जिंदगी का हर पहलू दिखाया जा सके।

4 238

बता दें कि फिल्म के टीजर रिलीज से पहले इस फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया गया। फिल्म के पोस्टर में उनके पांच अलग-अलग अवतारों को दिखाया गया है।

5 226

फिल्म में जो पांच अलग-अलग अवतार हैं उन सभी में रणबीर कपूर बिल्कुल संजय दत्त जैसे लग रहे हैं। इस पोस्टर में संजय दत्त की बॉलीवु़ड में एंट्री से लेकर उनके जेल जाने तक का लुक शामिल है।

6 198

टीजर में जितने भी डायलॉग हैं वो काफी उत्सुकता बढ़ा रहे हैं। इसमें रणबीर कहते हैं, ”पुलिस वालों ने झापड़ मारा, अंडरवर्ल्ड ने सुपारी निकाला, मैंने घड़ियां भी पहनीं और हथकड़ियां भी, 308 गर्लफ्रेंड्स थीं और एक AK47….” आखिर में वो कहते हैं, ”देवियो और सज्जनों कुर्सी की पेटी बांध लीजिए मौसम बिगड़ने वाला है…”

इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर राज कुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च पर जब उनसे संजय दत्त के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मैंने संजय दत्त को वो सीन दिखाया जिसमें रणबीर कपूर ने मुन्ना भाई के रोल कर रहे हैं। उसे देखकर पहले तो संजय दत्त चुप रहे फिर कहा ये मेरे लिए गुड न्यूज नहीं है। संजय दत्त को रणबीर की एक्टिंग बहुत पसंद आई है।”

7 172

इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। टीजर लॉन्च के मौके पर उन्होंने कहा, ”बहुत सारे एक्टर्स हैं जो अपने रिश्ते और अफेयर को सीक्रेट रखते हैं और मीडिया के दोस्तों से उस बारे में कुछ लिखने से मना करते हैं। लेकिन संजय दत्त ऐसे हैं जिन्होंने हमें अपने सारे रिश्ते और पूरी कहानी बता दी।” उन्होंने आगे कहा कि हमने संजय दत्त से एक लीगल पेपर भी साइन कराया ताकि सब कुछ दिखा सकें।”

8 129

रणबीर के बारे में बात करते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, ”रणबीर सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं। बीते सालों में उन्होंने फिल्मों के चुनाव में कुछ गलतियां की हैं लेकिन उनके टैलेंट को कोई नहीं ले सकता है। इस फिल्म में आप उनकी दमदार परफॉर्मेंस को देखेंगे।”

9 69

इस फिल्म में संजय दत्त की मां नरगिस के किरदार में अभिनेत्री मनीषा कोईराला दिखेंगी। उनके अलावा इसमें परेश रावल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दीया मिर्जा, विक्की कौशल, जिम सौरभ और बोमन ईरानी जैसे नामचीन सितारे नज़र आएंगे। फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।

10 81

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।