इसलिए माँ बच्चों की जान होती है, भारी बारिश में बेटी को कंधे पर बैठा कर, नंगे पांव चलते हुए, Video Viral - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इसलिए माँ बच्चों की जान होती है, भारी बारिश में बेटी को कंधे पर बैठा कर, नंगे पांव चलते हुए, Video Viral

माँ के दिल में अपने बच्चों के इतना प्यार है कि आपको कभी ये नहीं पता चेलगा कि

एक बड़ी ही खूबसूरत लाइन है “चलती फिरती आंखों से अजां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है”। सच में अपने बच्चों के एक माँ कुछ भी करने को तैयार हो जाती है। माँ कभी भी किसी चीज में अंतर नहीं रखती है चाहे वह उसकी बेटी हो या बेटा हो, अपने बच्चों के लिए माँ की प्यार की कोई सीमा नहीं होती है। बीते दिनों दुनिया भर में मदर्स डे काफी धूम-घाम से मनाया गया। 
1684225126 untitled project (70)
सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी माँ के साथ कई फोटो भी शेयर किया। पर आज जो वीडियो हम आपके लिए लाए है उसको देख कर पक्का है की आपका दिन बन जाएगा। माँ के दिल में अपने बच्चों के इतना प्यार है कि आपको कभी ये नहीं पता चेलगा कि माँ के दिल में हमारे लिए कितना अटटू प्यार है। मूल रूप से यह वीडियो पिछले साल पोस्ट किया गया था, और मदर्स डे 2023 पर वीडियो इंटरनेट पर फिर से छा गया है। 
18 सेकेंड के इस वीडियो में एक मां अपनी बेटी को कंधे पर उठाकर भारी बारिश के बीच ले जाती दिख रही है। वह अपनी बेटी को बारिश से बचाने के लिए एक हाथ में छाता लिए हुए भी देखी जा सकती हैं। वीडियो को देखा जाए तो मां सड़क पर नंगे पांव टहल रही हैं। बेटी स्कूल जाने के लिए तैयार है और स्कूल बैग पकड़े हुए है। हो सकता है कि मां अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने या लेने जा रही हो।
वायरल वीडियो यहाँ देखें:


वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही खूब तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी और कुछ ही दिनों में इसे 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए। उपयोगकर्ताओं में से एक ने लिखा “यार तुमने तो मुझे बचपन याद दिया दिया”। एक और यूजर लिखता है “माँ.एक छाता, नंगे पाँव, बढ़िया बातचीत और स्नेह भरी दिलकश मुस्कान.ज़िंदगी! हाय भगवान्”। एक अन्य लिखती है “ये महिला अनपढ़ हैं या पढ़ी लिखी ये मे नही जानता परंतु, इसने जो प्यार अपने बच्चे के प्रति दिखाया है वो, आज कल की हाई फेसैंबल महिला सोच भी नही सकती”। 
1684225003 iuhguivh
इससे पहले, वीडियो को एक पेज द्वारा ट्विटर पर साझा किया गया था जो अक्सर जिंदगी गुलज़ार है नामक दिल को छू लेने वाली क्लिप साझा करता है। यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मां आखिर मां होती है’। ये पहला वीडियो नहीं है जो माँ और बच्चे के प्यार को दर्शाता है, इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो सामने आए थे, जो सभी का दिल जीतने में कामयाब हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।