बेंगलुरु में चलती कार में युवती से छेड़छाड़ की कोशिश, तीनों आरोपी गिरफ्तार-Terrified Woman Records 3 Men Tailing Her Car In Bengaluru
Girl in a jacket

बेंगलुरु में चलती कार में युवती से छेड़छाड़ की कोशिश, तीनों आरोपी गिरफ्तार

Terrified Woman Records 3 Men Tailing Her Car In Bengaluru

कर्नाटक के बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर वायरल होते वीडियो में एक युवती की आवाज सुनाई दे रही है। वह घबराई हुई है और पुलिस के इमरजेंसी नंबर पर बात करते हुए खुद को बचाने की बोल रही है। वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के मन में एक भय की भावना भी पैदा कर रहा है।

चलती कार में युवती से छेड़छाड़ की कोशिश

बेंगलुरु में मदीवाला-कोरमंगला रोड के पास यह घटना शनिवार देर रात घटी है। वायरल वीडियो में महिला की आवाज काफी घबराई हुई नजर आती है, वह कॉल कर बात करते हुए बताती है कि वे लोग अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं, कार पर मुक्का मार रहे हैं। 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में युवती का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन वह कहती सुनाई दे रही है कि बाइक सवार युवक उसका पीछा कर रहे हैं। वो चलती कार का गेट खोलने की कोशिश कर रहे हैं। और कार को पंचर करने की कोशिश कर रहे हैं।

युवकों ने की रास्ता ब्लॉक की कोशिश

युवती घबराई हुई आवाज में अपना नाम प्रियम सिंह बताती है। वह कहती है कि उसने सेंट जोंस ऑडिटोरियम गेट नंबर 5 क्रॉस कर दिया है। इसी दौरान वह वाहन का नंबर KA 04 KL 2583 बताती है। साथ ही कहती है बाइक सवार युवक कार का रास्ता ब्लॉक कर रहे हैं। वह रोती हुई कहती है कि वे लोग अपशब्द कह रहे हैं और कार का गेट खोलने की कोशिश कर रहे हैं… इतना बोलते हुए वह जोर से चिल्लाती है। आखिर में वो कोरमंगला का नाम लेती है।

ये वीडियो @gharkekalesh ने पोस्ट किया है।

तीनो आरोपी हुए गिरफ्तार

एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि महिला ने दाएं ओर का इंडिकेटर जलाया, लेकिन वह बाईं ओर मुड़ गई, जिससे स्कूटर सवार तीनों लोग नाराज हो गए और महिला का पीछा करने लगे। कुछ देर बार एक ही स्कूटर पर सवार तीनों लोगों ने कार का दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगे।

वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक घटना पर जानकारी देते हुए साउथ ईस्ट पुलिस के DCP सीके बाबा ने कहा कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस घटना को हमारे ध्यान में लाने के लिए धन्यवाद। हम सड़क सुरक्षा और रोड रेज की घटनाओं को बहुत गंभीरता से लेते हैं। तीनों आरोपियों की पहचान तेजस, जगन्नाथ और कन्नन के रूप में हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।