Temples Of Uttarakhand: उत्तराखंड जाएं तो इन मंदिरों में जरुर टेकें माथा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Temples of Uttarakhand: उत्तराखंड जाएं तो इन मंदिरों में जरुर टेकें माथा

उत्तराखंड के मंदिरों का धार्मिक महत्व

Temples of Uttarakhand 1

उत्तराखंड को “देवभूमि” भी कहा जाता है। यहां हिमाचल के बीच बहुत से प्रसिद्ध मंदिर भी हैं। आइए जानते हैं उत्तराखंड के उन मंदिरों के बारे में जो आध्यात्म और प्रकृति का अनमोल मिश्रण है

Kedarnath Temple

केदारनाथ मंदिरः रुद्रप्रयास में स्थित यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है

Badrinath Temple

बद्रीनाथ मंदिरः चमोली जिले में स्थित यह मंदिर हिंदू पौराणिक कथाओं के 4 सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है

Gangotri Temple

गंगोत्री मंदिर: उत्तरकाशी में 3,100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर देवी गंगा को समर्पित है

Yamunotri Temple

यमुनोत्री मंदिरः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित इस मंदिर में देवी गंगा की काले संगमरमर की मूर्ति स्थापित की गई है

Tungnath Temple

तुंगनाथ मंदिर: यह मंदिर रुद्रप्रयाग में चंद्रनाथ पर्वत पर स्थित है और पवित्र पंच केदारों में से एक है

Jageshwar Dham

जागेश्वर धामः अल्मोड़ा के पास 1,870 मीटर की ऊंचाई पर बसा यह मंदिर एक नहीं बल्कि 124 मंदिरों का समूह है,

Madhyamaheshwar Temple

मध्यमहेश्वर मंदिर: 3,497 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह शिव मंदिर जंगलों और चोटियों से घिरा हुआ है

Naina Devi Temple

नैना देवी मंदिर: नैनीताल में नैनी झील के तट स्थित यह मंदिर देवी नैना को समर्पित है। पौराणिक कथाओं के अनुसार यहा देवी सती की आंखें गिरी थीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।