यात्रियों से खचाखच भरे इस ऑटो में 24 लोगों को देख पुलिस के भी उड़े तोते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यात्रियों से खचाखच भरे इस ऑटो में 24 लोगों को देख पुलिस के भी उड़े तोते

हम सभी अक्सर सफर करते समय सड़कों पर यात्रियों से खचाखच भरी हुई गाडिय़ां अपने आस-पास देखते हैं।

हम सभी अक्सर सफर करते समय सड़कों पर यात्रियों से खचाखच भरी हुई गाडिय़ां अपने आस-पास देखते हैं। बस या ऑटो में जगह हो या न हो लेकिन हमारे बस वाले पैसेंजर को जगह बनकर कही भी बिठा देने में अव्वल हैं। लेकिन बेशक आपने कितनी ही भीड़ वाली गाडिय़ां क्यों न देखी हो और उनमें सवारी की हो लेकिन इस ऑटो वाले साहब का तो कोई जबाव ही नहीं। ये ताजातरीन मामला तेलंगाना का है,जहां एक खचाखच भरे ऑटो चालक को पुलिस वाले ने रोक लिया। इस दौरान मजेदार बात ये हुई की ऑटो में से 9-10 नहीं बल्कि पूरे 24 लोग निकले। जी हां ऑटो में 24 यात्री थे। अब आप सोच सकते हैं कि ऑटो के अंदर का नजारा कैसा ही होगा। 
1565606150 auto

मामला करीमनगर का है…

अब इस मामले का वीडियो सामने आया है। जिसे करीमनगर के पुलिस कमीश्नर ने ट्वीट किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है लोगों को अपनी सुरक्षा का ख्याल करना चाहिए। उन्हें अपनी सुरक्षा करते हुए खचाखच भरे ऑटो में सवारी बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। 

वीडियो देख हैरान हुए लोग

इस पूरी घटना का वीडियो वाकई में काफी मजेदार है। करीब 2 मिनट के इस पूरे वीडियो में पुलिस जब तक ड्राइवर से सवाल-जवाब कर रही है तब अंदर बैठे यात्री धीरे-धीरे खुद ही नीचे उतर रहे हैं। वीडियो के खत्म होते-होते ऑटो में से पूरी 24 सवारियां उतरतीं हैं। इसके बाद पुलिस ने सबको बोला एक साथ फोटो ही खिंचवा लीजिए। 
1565606184 auto2

एक हादसे में हुई 12 की मौत

जानकारी के लिए बता दें कि बीते हफ्ते ही तेलंगाना के महबूबनगर में ऐसे ही खचाखच सवारियों से लद्दे पड़े ऑटो की ट्रक से टक्कर हो गई थी। इस हादसे में 12 मजदूरों की जान चली गई थी,जबकि 6 अन्य लोग घायल हुए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।