ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में विनाशकारी आग लगी हुई है। आग लगी जंगलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं। किसी में जानवर जल रहे हैं किसी तस्वीर में आपको फायरफाइटर संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में इस मुश्किल घड़ी में प्रशासन के साथ अब स्थानीय लोग में मदद के लिए आगे आ गए हैं।
अब धीरे-धीरे कुछ कहानियां सामने आने लग गईं हैं। ऐसी ही एक कहानी दो टीनऐजर्स की है जिनका नाम Micah और Caleb है। यह दोनों बच्चे सड़कों पर अपनी कार लेकर जाते हैं और रास्ते में आग से पीड़ित जो जानवर दिखता है उसे लेते हैं और उसका ट्रीटमेंट करते हैंे।
देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर Micah और Caleb का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कई कोआला उनकी कार में बैठे हुए हैं। उन दोनों ने मीडिया से बात करते हुए कहा, इसमें से 6 कोआला अनाथ हैं, जबकि दो अपनी मां के साथ हैं।
कंगारु आईलैंड का यह वीडियो है। आधे से ज्यादा हिस्सा इस आईलैंड का जल चुका है। खबरों के अनुसार,इस आग में 20,000 से ज्यादा कोआला जल मर गए हैं।
पिलाया कंगारु को जब ऑफिसर ने पानी
फेसबुक पर पिछले दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था। इस वीडियो में कंगारु को एक ऑफिसर अपने हाथों से पानी पिलाता हुआ दिखाई दे रहा था। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग में करोड़ों जानवरों की जान चली गईं हैं। वहां के लोग अपने-अपने लेवल पर जंगली जानवरों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
उनका यह संदेश पूरी दुनिया के लिए आपदा से निपटने का होगा। खबरों की मानें तो पिछले 4 महीने से लगी आग में जंगल के लगभग 50 करोड़ से ज्यादा ही पशु-पक्षी जलकर मर गए हैं।