2000 घंटे तक कुर्सी पर बैठ कर बनवाया टैटू, गिनीज बुक में नाम दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2000 घंटे तक कुर्सी पर बैठ कर बनवाया टैटू, गिनीज बुक में नाम दर्ज

शार्लोट ने 57 की उम्र में अपना पहला टैटू बनवाया और चार्ल्स अपना पहला टैटू तब बनवाया था

टैटू जिसका चलन आजकल छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों में है आप सबको लगता होगा कि, टैटू एक नया-नया चलन है और नए नए जमाने के लोग इसको अपना रहे हैं लेकिन आज की खबर से आपको पता चल जाएगा कि टैटू एक नया चलन नहीं है
 यह काफी पुराना रह चुका है एक सीनियर कपल ने अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवाया है और वह ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे पहले व्यक्ति बन गए हैं अब उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है क्योंकि उनके शरीर पर लगभग 90% हिस्सा पर टैटू बना हुआ है।
1676711770 charlotte guttenberg pic
एक रिपोर्ट के मुताबिक इनका नाम हेल्मके जिनकी उम्र 81 साल है और शार्लोट गुटेनबर्ग जिनकी उम्र 74 साल है। इनके नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुआ है जिन्होंने अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवाने के लिए लगभग 2000 घंटे कुर्सी पर बैठे रहे। 
उनका पूरा शरीर लगभग टैटू से ढका हुआ है उनका मात्र चेहरा और बाल ही है जिस पर टैटू नजर नहीं आता बाकी पूरे शरीर पर सिर्फ टैटू ही नजर आते हैं। लोग उनको टैटू कपल भी कहके बुलाते है। जब आप इनको देखोगें तब आपको लगेगा कि आप एक चलता हुआ टैटू का खजाना देख रहे है। 
1676711801 duac2opwkaamsw6
उनका कहना है कि, वह अपने आप को एक चलती फिरती आर्ट गैलरी मानते है। कुछ लोगों की कला खरीदते और दीवारों पर लटका देते हैं मेरे पास यह शरीर है और मुझे अपने शरीर पर गर्व है। शार्लोट ने 57 की उम्र में अपना पहला टैटू बनवाया और चार्ल्स अपना पहला टैटू तब बनवाया था जब वो 18 साल के थे। 
उनके शरीर पर आपको खोजने के बाद भी कोई भी खली जगह नहीं मिलेगा। वो कहते है कि उनको कोई भी प्रोबलम नहीं होता है। कपल अच्छे से अपना जीवन जी रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।