Tasty Spinach Dishes : सर्दियों में पालक से बनाएं ये टेस्टी डिशेज़, मिलेगा भरपूर पोषण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tasty Spinach Dishes : सर्दियों में पालक से बनाएं ये टेस्टी डिशेज़, मिलेगा भरपूर पोषण

पालक की टेस्टी रेसिपी से सर्दियों में पाएं भरपूर पोषण

spinach 2

सर्दियों में पालक एक बहुत ही पौष्टिक और स्वादिष्ट हरी पत्तेदार सब्जी है, जो न केवल शरीर को गर्मी देती है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं। पालक से आप कई स्वादिष्ट और सेहतमंद डिशेज़ बना सकते हैं

spinach soup

पालक का सूप

सर्दियों में गर्म पालक का सूप पीने से शरीर को ताजगी और गर्मी मिलती है। इसमें विटामिन C, आयरन और फाइबर होता है, जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है

aalopalak

पालक-आलू की सब्जी

पालक और आलू का कॉम्बिनेशन एक लोकप्रिय और स्वादिष्ट व्यंजन है। इसे बनाने में बहुत कम समय लगता है और यह आयरन, विटामिन A और C का अच्छा स्रोत होता है

palak parantha

पालक पराठा

पालक से बने पराठे न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि यह आपके पेट को भी भरते हैं। इनमें आयरन, फोलेट, और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं

palak daal

पालक दाल

पालक की पत्तियों को दाल में मिला कर बनाई गई पालक दाल एक सेहतमंद और स्वादिष्ट डिश है, जो प्रोटीन और आयरन का अच्छा स्रोत होती है

palak paner 2

पालक और पनीर की सब्जी

पालक और पनीर का मेल बहुत लाजवाब होता है। पनीर के प्रोटीन और पालक के आयरन से यह डिश पोषण से भरपूर होती है

jg

पालक चिकन

अगर आप नॉनवेज पसंद करते हैं, तो पालक चिकन एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें पालक के साथ चिकन का प्रोटीन मिलकर एक सेहतमंद और स्वादिष्ट डिश बनाती है

palak wraps

पालक रैप्स

पालक की पत्तियों को सैंडविच या रैप्स में डाल कर, उसमें अन्य हरी सब्जियों और हुमस का प्रयोग करें। यह डिश न केवल स्वादिष्ट, बल्कि हेल्दी भी होती है

palak kadhi

पालक कढ़ी

कढ़ी में पालक डालकर एक स्वादिष्ट और हल्की डिश तैयार की जा सकती है, जो पेट को हलका रखती है और विटामिन्स से भरपूर होती है

Spinach Smoothie

पालक स्मूदी

सर्दियों में दिन की अच्छी शुरुआत के लिए पालक की स्मूदी बनाना एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें पालक के साथ केले, सेब और दही डालकर एक पोष्टिक ड्रिंक तैयार किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।