तमिलनाडु पुलिस ने स्थानियों के साथ मिलकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से निपटने के लिए बनाया वीडियो, जानें पूरा माजरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिलनाडु पुलिस ने स्थानियों के साथ मिलकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से निपटने के लिए बनाया वीडियो, जानें पूरा माजरा

तमिलनाडु पुलिस ने एक अनोखा वीडियो उन लोगों के लिए बनाया है जो लॉकडाउन का पालन नहीं कर

तमिलनाडु पुलिस ने एक अनोखा वीडियो उन लोगों के लिए बनाया है जो लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। यह वीडियो स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तमिलनाडु पुलिस ने बनाया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसने भी यह वीडियो देखा है उसका हंसते – हंसते बुरा हाल हो गया है।
1587806691 tamil nadu police
बता दें कि यह वीडियो पुलिस ने है इनेक्त किया है और इसमें देखा जा सकता है की लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन को तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में लोग कर रहे हैं, उन्हें एक नकली कोरोना मरीज के साथ खड़ी एक एंबुलेंस में पुलिस सजा के तौर पर बन्द करती दिखाई दे रही है।
1587806729 tamil nadu police
सोशल मीडिया पर पुलिस ने अपना जो ये वीडियो पोस्ट किया है उसमें देखा जा सकता है कि एंबुलेंस में न रखे जाने के लिए एक्टिंग करते स्थानियों को भागते हुए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एंबुलेंस में स्थानीय एक्टर्स को पुलिस पकड़ – पकड़ कर डाल रही है। 

एंबुलेंस में जब झूठे कोरो ना मरीज के साथ पुलिस सभी स्थानीय एक्टर्स को बन्द करने में सफल हो जाती है तो झूठे मरीज डरते हुए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले एक्टर्स को एंबुलेंस की खिड़कियों से कूदकर भागते हुए भी वीडियो में दिखाया गया है। इस वीडियो को टाइम लैप्स इफेक्ट से बनाया गया है और यह बहुत ही मजेदार है।

पुलिस के इस तरीके की सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

1.

2.

3.

4.

इस वीडियो को लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए तमिलनाडु पुलिस के इस अनोखे तरीके की तारीफ की है। लगातार सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो की आलोचना कुछ लोगों ने की है और कहा कि पुलिस ने इस तरह लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने के लिए खुद ही सामाजिक दूरी का उल्लंघन किया है। बता दें कि इस वीडियो को लेकर जब पुलिस से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि सभी जरूरी कदम सुरक्षा के लिए उठाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।