Tamil Nadu: सैनिटरी नैपकिन से बरामद हुआ इतने लाख का सोना, वीडियो देख चौंक जाएंगी आंखें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tamil Nadu: सैनिटरी नैपकिन से बरामद हुआ इतने लाख का सोना, वीडियो देख चौंक जाएंगी आंखें

गैर तस्करी करने वाले लोगों की आए दिन खबरें सामने आती है। वहीं इन दिनों बैंगलोर में एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान अधिकारियों ने में से सोने की बड़ी खेप जब्त किया है।

Untitled Project 2023 10 26T093733.354

सोना तस्करी करने वाले लोग अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए तमाम तरीकों को अपनाते रहते हैं। वहीं इन दोनों कभी वह सूटकेस में सोने को छुपाते हैं तो कभी किताबों के पन्नों के बीच सोने के छिपकर ले जाने की कोशिश करते हैं लेकिन अब कस्टम अधिकारियों ने ऐसे कई तस्कर को पकड़ा है जो सेनेटरी नैपकिन में सोना छुपा कर ले जा रहे थे। बता दें तमिलनाडु रिची हवाई अड्डे पर 20 अक्टूबर को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 37.58 लाख मूल्य का 24k शुद्धता वाला 612 ग्राम सोना जब्त किया है। जो रिची हैव बर्थडे हवाई अड्डे पर सेनेटरी नैपकिन में छुपाए गए दो पैकेटों से सोना निकाला गया था।

Untitled Project 2023 10 26T094009.472

अब इसका वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि सेनेटरी नैपकिन को फाड़कर अधिकारियों ने सोना निकाला है। चेकिंग के दौरान अधिकारियों ने सूखे मेवे और ब्लाउस से बड़ी खेत में सोने बरामद किए हैं। तीन अलग-अलग मामलों में अधिकारियों ने 57 लाख रुपए और 1.13 K.g ग्राम सोने का पेस्ट छुपाया था।

वहीं कुवैत से आ रहे एक आदमी ने ड्राई फ्रूट्स के अंदर सोने के छोटे-छोटे टुकड़े मिक्स किए थे लेकिन अधिकारियों के सामने इसकी यह चाल नहीं चल पाई और पकड़ा गया। एक अन्य मामले में मलेशिया से आ रहे एक भारतीय महिला के पास 34 लख रुपए की कीमत का 578 ग्राम सोना बरामद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।