हथियारों से लैस चोरों को बुजुर्ग दंपत्ति ने चप्पल-कुर्सी से पीटा, वीडियो हो रहा है वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हथियारों से लैस चोरों को बुजुर्ग दंपत्ति ने चप्पल-कुर्सी से पीटा, वीडियो हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बुजुर्ग दंपत्ति का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बुजुर्ग दंपत्ति का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बुजुर्ग दंपत्ति चोरों को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल यह मामला तमिलनाडु के Tirunelveli का है जहां एक बुजुर्ग दंपत्ति के घर रात को चोर घुस गए थे।
1565695854 tamil nadu elderly couple
चाकू-छुरी ये सब उन चोरों के हाथों में थी। चोर लूटने के इरादे से उस घर में घुसे थे। लेकिन उन बुजुर्ग दंपति ने चोरों को रौंदा कि वह अब कभी भी किसी बुजुर्ग के घर चोरी करने के बारे में सोचेंगे भी नहीं। 

बुरी तरह से मारा बुजुर्ग दंपत्ति ने चोरों को

एएनआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चोरों को मारने का यह वीडियो पोस्ट किया। यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को बुजुर्ग दंपत्ति की सहास की तारीफ कर रहे हैं।
 

यह अंकल हैं 70 साल के

शानमुगवेल 70 साल के हैं और जिस समय चोर घर में घुसे वह बाहर बैठे हुए थे। पीछे से आकर उनका गला चोरों ने दबा लिया। चोरों से अपने आपको उन्होंने छुड़वाया जिसके बाद वह पूरे साहस के साथ चोरों के साथ लड़े। इतने में ही बाहर उनकी पत्नी सेंथमराई भी आ गईं। 
1565695934 screenshot 1
फिर क्या था दोनों ने चोरों को ऐसे मारा जिसका कोई जवाब ही नहीं। जो कुछ भी उनके हाथ में आया उन दोनों ने चोरों पर हमला किया। वह चोरों से जब तक लड़ते रहे तब तक वह डर के मारे भाग नहीं गए। 

यहां पर पिछले 40 सालों से रह रहे हैं

इस मामले पर जब शानमुगवेल ने बात की तो उन्होंने कहा कि इस जगह पर वह पिछले 40 सालों से रह रहे हैं। गांव से थोड़ा उनका घर अलग है। वह हमेशा ऐसी हरकतों के लिए तैयार रहते हैं। 
1565696044 screenshot 2
उन्होंने पुलिस में चोरों की शिकायत दर्ज कर दी है। चोरों को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। लेकिन अंकल की डेयरिंग ने सबका मन जीत लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।