Tallest Bridge In The World: जानें कहां पर है तारों के सहारे लटका दुनिया का सबसे ऊंचा Bridge
Girl in a jacket

जानें कहां पर है तारों के सहारे लटका दुनिया का सबसे ऊंचा Bridge

Tallest bridge in the world

Tallest bridge in the world: दुनिया का सबसे ऊंचा पुल चीन के गुइझोउ और युन्नान प्रांतों के बीच बेइपान नदी पर स्थित है, (Tallest bridge in the world) जिसे बेइपानजियांग ब्रिज (beipanjiang bridge) या ड्यूज ब्रिज (Duge bridge) कहा जाता है। यह पुल 565 मीटर ऊँचा और 720 मीटर चौड़ा है। इसकी निर्माण लागत 111 मिलियन पाउंड से अधिक आई, और इसे 2018 में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का खिताब मिला। इस पुल की ऊँचाई ऐसी है कि यह अक्सर बादलों में घिरा हुआ दिखाई देता है। नीचे गहरी खाई और बहती हुई नदी पुल की सुंदरता को और बढ़ाती है, (Tallest bridge in the world) जिससे यह पर्यटकों का मुख्य आकर्षण बन गया है।

बनाने में लगे थे सिर्फ 3 साल

Tallest bridge in the world
Source: google images

इस पुल के निर्माण की एक रोचक कहानी भी है। जब इसकी योजना बनाई गई, (Tallest bridge in the world) तब वेसटर्न एक्सपर्ट्स  ने यह कहकर हाथ खड़े कर दिए कि ऐसा पुल अगले 300 सालों में भी नहीं बन सकता। लेकिन चीन ने सिर्फ 3 साल में इसे बनाकर दिखाया। इसकी योजना 2011 में बनाई गई और निर्माण का काम 2013 में शुरू हुआ। नवंबर 2016 में, यह पुल पूरी तरह तैयार हो गया था और (Tallest bridge in the world) एक महीने बाद इसे जनता के लिए खोल दिया गया। यह चीनी इंजीनियर्स के लिए एक बड़ी सफलता थी।



बादलों के बीच लटका है दुनिया का सबसे ऊंचा पुल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bertz Portz (@portriasengelbert)

Courtesy: portriasengelbert (instagram)

बेइपानजियांग ब्रिज एक केबल-स्टेड पुल है, जो 224 केबल्स के सहारे लटका हुआ है। इसकी एक खास बात यह है कि पुल के बीच में कोई पिलर नहीं है, जिससे इसका डिज़ाइन और भी आकर्षक बनता है। इसे स्टील और कंक्रीट से बनाया गया है और यह चीन की सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग प्रॉजेट्स में से एक माना जाता है। पुल का निर्माण बेहद कठिन परिस्थितियों में हुआ, क्योंकि बेइपानजियांग एक ऊबड़-खाबड़ और अलग-थलग नदी घाटी है। इस प्रकार, बेइपानजियांग ब्रिज न केवल अपनी ऊँचाई के लिए, बल्कि अपनी अनोखी निर्माण कहानी के लिए भी जाना जाता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।