मंगलवार के दिन ये अचूक उपाय करने से चमक जाएगी किस्मत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंगलवार के दिन ये अचूक उपाय करने से चमक जाएगी किस्मत

हिंदू शास्‍त्रों में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान का बताया गया है। हनुमान जी को साहस, अग्नि, शक्ति

हिंदू शास्‍त्रों में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान का बताया गया है। हनुमान जी को साहस, अग्नि, शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है साथ ही ग्रहों का सेनापति भी उन्हें मानते हैं। व्यक्ति पर जहां मंगल के शुभ प्रभाव पड़ते हैं जिससे वह परिश्रमी, महत्वाकांक्षी, स्वंतत्र विचारों वाले और नेेतृत्व करने वाले होते हैं।
1574749294 hanuman ji
साथ ही मंगल का प्रभाव भक्तों पर अशुभ भी होता है जिसकी वजह से असहनशीलता और कलह, विवाद यह सारी चीजें जीवन में आती हैं। ज्योतिष के मुताबिक मंगल दोष बाकी दोषों की तरह ही खतरनाक होता है। मंगल दोष को कैसे दूर करें और महाउपाय से उसकी शुभता के बारे में जानते हैं। 
1574749378 bhagwan hanuman
मंगल दोष से आप ज्यादा पीड़ित हैं तो हनुमान जी की पूजा-अर्चना हर मंगलवार के दिन करें। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित मंगलनाथ मंदिर में भी जाकर आप अपने मंगल दोष को दूर कर सकते हैं। कहते हैं कि ज्यादा परेशानी अगर किसी के जीवन में मंगल दोष से हो रही है तो इसका निवारण आपको मंगलनाथ मंदिर में पूजा करने से दूर हो जाएगा। 
1574749444 mangala gauri
इस दोष से मुक्ति माता मंगला गौरी की पूजा-आराधना करने से मिलती है। 
मंगलवार के दिन या फिर रोजाना भगवान हनुमान जी की पूजा करने से मंगल दोष दूर हो जाता है। जातक जब हनुमान जी की पूजा करेंगे तो वह उस दौरान हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का भी पाठ जरूर पढ़ें। पूजा के बाद सिंदूर का टीका बजरंग बील के पैर से लगाएं। ऐसा करने से आपके जीवन से मंगल का दोष दूर हो जाएगा। 
1574749517 hanuman
जिन जातकों के ऊपर मंगल दोष हैं वह मंगलवार या फिर रोजाना गुड़ और चने बंदरों को खिलाएं। लाल पुष्प वाला पौधो अपने घर में लगाएं। 
1574749587 hibiscus flower
मंगलवार के दिन व्रत रखने से हनुमान जी की कृपा भक्तों पर होती है। 21 या 45 मंगलवार के व्रत रखने से मंगल देव की शुभता भक्ताें पर हो जाती है। 3, 5 या 7 माला जप ऊं अं अंगारकाय नमः का करना चाहिए। अगर आप मंगलवार का व्रत रखते हैं तो नमक का इस्तेमाल न करें। कर्ज से मुक्ति और संतान का सुख मंगलवार के दिन व्रत रखने से होता है। 
1574749658 hanuman bhagwan
लाल मसूर की दाल, लाल कपड़े दान करने से मंगल दोष दूर हो जाता है। 
बाल और नाखून मंगलवार के दिन नहीं काटने चाहिए।
1574749702 nail cutting
भूमिपुत्र भी मंगल को कहा जाता है इसलिए मिट्टी खोदना भी मंगलवार के दिन मना होता है। गमले, खेत, मैदान आदि मंगलवार के दिन मिट्टी नहीं खोदनी चाहिए। 
बर्तन और श्रृंगार का सामान नहीं खरीदना मंगलवार के दिन चाहिए।
1574749796 hanuman
सुई, कैंची,कील, चाकू यह सारी चीजें मंगलवार के दिन नहीं खरीदनी चाहिए। कहते हैं नकारात्मक परिणाम ये चीजें खरीदने से होती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।