इन दिनों शादियों का सीजन खूब जोरों-शोरों से चल रहा है। ऐसे में लोग पार्लर जाकर मेकअप कराते हैं। वहीं जबकि कुछ महिलाएं घर पर ही मेकअप करना पसंद करती हैं। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसी गलतियां जो कई लोग कर बैठते हैं, जिससे आपका मेकअप कुछ अधूरा सा नजर आता है। जी हां, मेकअप का सबसे जरूरी हिस्सा आंखें होती हैं। खूबसूरत आंखें आपके लुक को बना या बिगाड़ सकती हैं। दरअसल हर किसी के पास बड़ी आंखें नहीं होती हैं, ऐसे में मेकअप में कुछ गलती कर देने की वजह से उनकी आंखें और ज्यादा छोटी दिखने लगती हैं।बड़ी, बोल्ड और खूबसूरत आंखों के लिए हम कुछ मेकअप ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं।
आई मेकअप में अक्सर हो जाती हैं ये गलतियां
-मेकअप के समय बहुत से लोग अपनी आंखों पर मस्कारा लगाने को अवॉइड करते हैं जिस वजह से मेकअप के बाद आंखे छोटी लगती हैं।
-नकली आईलैश दिखने में अच्छी लगती हैं, पर बहुत ज्यादा हैवी लैश को लगाया जाए तो इससे भी आंखें छोटी नजर आती हैं।
– कभी कभी गलत तरीके से स्मोकी आईज मेकअप कर लेने से भी आंखें छोटी लगती है। बता दें, हर आई शेप के लिए स्मोकी आईज करने का तरीका अलग होता है।
-आई मेकअप में सबसे जरूरी होता है आईलाइनर। यदि आप इसे अपनी आईशेप के मुताबिक अप्लाई नहीं करते हैं तब भी आपका लुक खराब हो सकता है साथ ही आपकी आंखे छोटी दिख सकती हैं।
आई मेकअप करने के ट्रिक्स
1. हल्का आईशैडो
हल्के रंग के आईशैडो जब आपकी आंखों के अंदर कोनों पर सबसे पतले वाले ब्रश से लगाए जाते हैं, तो आपकी आंखें बड़ी दिखती हैं। वहीं आंखों को सुंदर दिखाने के लिए क्रीज तक अपना आईलाइनर लगाएं। यह लुक सुबह और दोपहर की वेडिंग सेरेमनी के लिए परफेक्ट है।
2. दो रंग के आईशैडो
छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए अपने आई मेकअप में एक ही रंग के दो शेड्स यूज करें। दरअसल, इस तरह मेकअप करने से आपकी आंखे बेहद खूबसूरत और बड़ी दिखेंगी।
3. आईब्रो को रखें परफेक्ट
मेकअप करते समय अगर आप आईब्रो को भूल जाते हैं तो ऐसा करने से आपका लुक खराब हो सकता है। आईशैडो का यूज करने के तुरंत बाद ही आप आइब्रो को शेप दें। आपकी आईब्रो आपके चेहरे के आकार को शेप देने में मदद करेगा।
4. डबल मस्कारा
आंखों को खूबसूरत लुक देने के लिए मस्कारा का इस्तेमाल करना बिलकुल भी नहीं भूले।बल्कि पलकों पर दो बार मस्कारा लगाएं इससे पलके ऊपर उठाएंगी और सुंदर दिखेंगी।
5. अच्छे से करें आईशैडो यूज
खूबसूरत आंखों पाने के लिए अपनी लैश लाइन्स के बीच में आई मेकअप को करें। ध्यान रखें आईशैडो को आंखों के सबसे ऊंचे और सबसे निचले हिस्से पर लगाएं।