शरीर में ये लक्षण दिखाई देते हैं किडनी फेल होने से पहले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शरीर में ये लक्षण दिखाई देते हैं किडनी फेल होने से पहले

शरीर में अतिरिक्त पानी के अलावा बॉडी में मौजूद हानिकारक और विषाक्त पदार्थों को किडनी बाहर निकालकर खून

शरीर में अतिरिक्त पानी के अलावा बॉडी में मौजूद हानिकारक और विषाक्त पदार्थों को किडनी बाहर निकालकर खून को साफ करती है। इस व्यस्त और खराब जीवनशैली और गलत खानपान की वजह से किडनी से जुड़ी परेशानियां कम उम्र के लोगों में देखने को मिल रही हैं। आगे चलकर यह परेशानियों किडनी फेल होने की वजह बन जाती हैं। 
1577714272 kidney fail
डॉक्टर्स का कहना है कि शरीर में कई तरह के लक्षण किडनी फेल होने से पहले दिखाई देते हैं। अगर किडनी फेल होने से पहले शरीर के इन लक्षणों को पहचान लिया जाए तो इस बीमारी से लोग बच सकते हैं। 
शरीर का वजन अचानक से बढ़ना

1577714306 weight gain
किडनी खराब होने का एक संकेत शरीर में अचानक से वजन बढ़ जाना और बाकी अंगों में सूजन आना यह होते हैं। इसलिए आपको ध्यान रखना है कि हाथ या पैर और बाकी किसी अंग में कोई सूजन न आए। अगर आपको शरीर के अंगों में सूजन दिखाई दे रही है तो अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएं। 
खून आना पेशाब के साथ

1577714382 blood in urine
अगर आपके पेशाब के साथ खून आता है तो यह किडनी खराब होने के संकेतों में से एक होता है। ऐसा होता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। 
कम या ज्यादा पेशाब आना

1577714412 urine
अगर पेशाब आपको बार-बार या कम आता है तो इस बात को आप बिल्कुल नजरअंदाज न करें। दरअसल किडनी के अस्वस्‍थ होने का भी बार-बार पेशाब आना एक कारण होता है। 
दिक्कत होना सांस लेने में

1577714450 sans problem
शरीर में ज्यादा पानी किडनी खराब होने से जमा हो जाता है। इसकी वजह से वह पानी फेफड़ांे में जाने लगता है। पानी भरने से फेफड़े सही से काम नहीं करना शुरु होते और ऐसे में सांस लेने की परेशानी व्यक्ति को हो जाती है। 
चिड़चिड़ापन आना स्वभाव में

1577714480 chidchidapan
दिमाग में ऑक्सीजन की कमी किडनी के खराब होने से आती है। इस वजह से चिड़चिड़ापन और एकाग्रता व्यक्ति के स्वभाव में आनी शुरु हो जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।